अयान की ब्रह्मास्त्र ने रचा इतिहास, रिलीज के 15वें दिन की छप्पर फाड़ कमाई

0

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की ‘ब्रह्मास्त्र’ ने इतिहास बन दिया है। फिल्म ने अपने 15वें दिन (तीसरे शुक्रवार) को बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की है। अनुमान के मुताबिक ‘ब्रह्मास्त्र’ बॉलीवुड के इतिहास में तीसरे हफ्ते के पहले दिन डबल डिजिट स्कोर करने वाली पहली फिल्म बनी है। भारतीय सिनेमा इतिहास में जो आज तक नहीं हो पाया वहां अयान मुखर्जी की ‘ब्रह्मास्त्र’ ने कर दिया है। फिल्म ने अपनी रिलीज के तीसरे शुक्रवार को भी जबरदस्त बिजनेस किया है। मूवी को राष्ट्रीय सिनेमा दिवस का फायदा मिला है, जिसमें 23 सितंबर को एक दिन के लिए टिकटों के दाम महज 75 रुपये कर दिए गए थे।
23 सितंबर को ब्रह्मास्त्र ने डी, 3डी और आईमैक्स 3डी संस्करणों में 85 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी दर्ज की है। सिंगल स्क्रीन हो या मल्टीप्लेक्स, फिल्म कई जगहों पर हाउसफुल रही। हालांकि तीसरा हफ्ता होने के चलते फिल्म के ज्यादातर शोज और स्क्रीन घटा दिए गए हैं, नहीं कमाई और भी जबरदस्त होती। फिल्म ने 15वें दिन 9.75 से 11.00 करोड़ के बीच का बिजनेस किया है। ‘ब्रह्मास्त्र’ ने जो कर दिखाया है, वहां आज तक कोई भी बॉलीवुड फिल्म नहीं कर सकी। इस तरह से आलिया-रणबीर की यह फिल्म 250 करोड़ के और भी करीब पहुंच गई है। हालांकि शनिवार से टिकटों के रेट फिर से पहले जैसे हो जाएंगे, तब 16वें दिन कमाई घटने की उम्मीद की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here