भगवान श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या में प्रभु श्रीराम का भव्य मंदिर का लोकार्पण आगामी २२ जनवरी २०२४ को संपन्न होने जा रहा है जिसके उपलक्ष्य में हिन्दु सनातनियों को कार्यक्रम में आमंत्रित करने के लिए अक्षत कलश यात्रा निकाली गई है और यह अक्षत कलश यात्रा घर-घर पहुंचकर अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्रतिमा स्थापित कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण दे रहे है। इसी अक्षत कलश को लालबर्रा क्षेत्र के सभी ग्रामों में पहुंचाने के लिए नगर मुख्यालय के सिवनी मार्ग स्थित लॉन में १४ दिसंबर को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, सभी अनुसांगिक संगठन, सामाजिक कार्यकर्ता, हिन्दु धर्मालंबी, रामभक्तों की उपस्थिति में प्रारंभ हुई। यह बैठक जिला संघ चालक वैभव कश्यप, विश्व हिन्दु परिषद जिलामंत्री पंकज बिसेन, पूर्व जिलाध्यक्ष श्री भाटिया, राममंदिर महा अभ्यिान संयोजक, खण्ड कार्यवाह संजय अग्रवाल, जिला धर्म प्रचारक, राममंदिर महा अभियान सहसंयोजक छत्रपाल पारधी की उपस्थिति में प्रारंभ हुई जिसमें सर्वप्रथम उपस्थितजनों ने भगवान श्रीराम के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया। आयोजित बैठक में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, सभी अनुसांगिक संगठन, सामाजिक कार्यकर्ता, हिन्दु धर्मालंबी, रामभक्तों को आगामी २२ जनवरी २०२४ को अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर लोकार्पण कार्यक्रम में पहुंचने एवं हिन्दु सनातनियों को कार्यक्रम में आमंत्रित करने के लिए अक्षत कलश यात्रा निकाली गई है उक्त अक्षत कलश को क्षेत्र में निवासरत लोगों के प्रत्येक घर तक पहुंचकर भगवान श्रीराम मंदिर के भव्य लोगों एवं मंदिर में प्रभु रामलला की प्रतिमा स्थापित कार्यक्रम में हिन्दु धर्मालंबियों को आमंत्रित करने पर चर्चा की गई। साथ ही लालबर्रा विकासखण्ड के हिन्दु संगठन के १५ मंडलों को गांव-गांव तक सह अक्षत कलश पहुंचकर लोगों को २२ जनवरी को अयोध्या में आयोजित भव्य राममंदिर लोकार्पण का कार्यक्रम का आमंत्रण देने की जवाबदारी सौंपी गई है जिन्हे १५ सह अक्षत कलश का वितरण किया गया और ३० जनवरी तक उक्त कार्य को पूरा करने निर्देशित किया गया है जिसके बाद अक्षत कलश और सह अक्षत कलश को एक स्थान पर एकत्रित किया जायेगा जिसे २२ जनवरी को अयोध्या भेजा जायेगा। साथ ही उपस्थितजनों से कहा गया कि २२ जनवरी को जो हिन्दु धर्मालंबी अयोध्या नही पहुंच सकते वे ग्राम में स्थित मंदिरों में पूजा-अर्चना का कार्यक्रम आयोजित कर अयोध्या के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण का लाईव देखकर धर्मलाभ अर्जित कर सकते है।