जनपद पंचायत वारासिवनी अंतर्गत ग्राम पंचायत रामपायली स्थित श्री राम बालाजी मंदिर में 7 दिसंबर को अयोध्या से आए पूजित अक्षत कलश की स्थापना की गई। उक्त कलश का वारासिवनी नगर आगमन पर जगह-जगह लोगों के द्वारा कलश का स्वागत कर पूजा अर्चना करते हुए सर पर धारण किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या में नव निर्मित भव्य ऐतिहासिक श्री रामलला मंदिर में २२ जनवरी को आयोजित भव्य मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिसमें समूचे भारत में निमंत्रण के लिए पुनीत अक्षत कलश सभी दिशाओं में भेजा गया है जिसकी स्थापना पुरातन मंदिरों में कर प्रत्येक घर में अक्षत देकर कार्यक्रम में पहुंचने का निमंत्रण दिया जाना है। इसी कड़ी में 7 दिसंबर को निमित पूजित अक्षत कलश का आगमन बालाघाट होते हुए वारासिवनी मैं हुआ जहां पंडित दीनदयाल उपाध्याय चौक से कलश यात्रा निकाली गई। जो नगर के बस स्टैंड, जय स्तंभ चौक, नेहरू चौक, अंबेडकर चौक होते हुए श्री राम मंदिर पहुंची जहां से गोलीबारी चौक होते हुए रामपायली के लिए यात्रा रवाना हो गई। इसमें जगह-जगह लोगों के द्वारा कलश का पूजन कर आस्था के साथ सर पर धारण किया गया। इस दौरान बस स्टैंड में नव निर्वाचित विधायक विवेक विक्की पटेल के द्वारा कलश का पूजन कर सिर पर धारण किया गया। इस यात्रा में सभी ने पारी पारी से कलश को अपने शीश पर धारण कर पुण्य लाभ लिया। यात्रा में शामिल सदस्यों के द्वारा उक्त संबंध में बताया गया कि अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण प्रारंभ है जहां पर प्रतिमा की स्थापना की जानी है जिसको लेकर अयोध्या में पूजा उपरांत अक्षत निमंत्रण हेतु सभी जगह भेजे गए हैं। इसी तहत उक्त पूजित अक्षत कलश वारासिवनी पहुंचा है जिसकी स्थापना श्री राम बालाजी मंदिर रामपायली में की जाएगी जहां से पूरे आसपास के जिले व बालाघाट जिले के विभिन्न क्षेत्र में अक्षत भेज कर कार्यक्रम में लोगो को शामिल होने घर-घर में अक्षत देकर निमंत्रण दिया जायेगा। इस अवसर पर वैभव कश्यप श्रीरंग देवरस, रविंद्र, विक्रांत, रितेश, प्रबल मिश्रा संजय मांधाता, असीम मिश्रा, विवेक एडे, प्रणय श्रीवास्तव, हीरा सिंह चौहान, प्रदीप खंडेलवाल, मनीराम बिसेन, भेजेन्द्र चौधरी, भय्यू अग्रवाल, राकेश जुझार, मनीषा जायसवाल, चेतना देवरस, शौर्य रूसिया, शैलेंद्र सेठी, पूनम झा, किरण शर्मा, सीमा देवहारे, सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।