अर्चना अर्चना खोंगल बनी जनपद पंचायत लांजी अध्यक्ष, अजय अवसरे बने उपाध्यक्ष

0

24 सदस्यों वाली लांजी जनपद पंचायत के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का निर्वाचन शांति पूर्वक सम्पन्न हुआ। जनपद पंचायत में आखिर कौन सी पार्टी अपना दबदबा कायम करने में कामयाब होगी,इस बात को लेकर काफी गहमागहमी रही। वहीं कांग्रेस बीजेपी के कार्यकर्ताओं का गुणा-भाग परिणाम घोषित होने तक चलता रहा। नतीजें आने के बाद कांग्रेस की श्रीमती अर्चना रेवेन्द्र खोंगल को 13 मत तथा भाजपा की श्रीमती सपना विजय मस्करे को 11 मत प्राप्त हुए। जिसमें श्रीमती अर्चना रेवेन्द्र खोंगल 2 मतों से जनपद अध्यक्ष निर्वाचित हुई।
अजय अवसरे निर्वाचित हुए जनपद उपाध्यक्ष
समय अंतराल के बाद उपाध्यक्ष चुनाव की प्रक्रिया संपन्न हुई जिसमें कांग्रेस से अजय अवसरे और बीजेपी से महेंद्र पटेल ने नामांकन दाखिल किया। परिणाम घोषित होने पर उपाध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस से अजय अवसरे को 13 मत प्राप्त हुए, वहीं भाजपा के महेंद्र पटले को 11 मत प्राप्त हुए। इस तरह अजय अवसरे 2 मतों से विजयी रहें। कांग्रेस के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष बनने पर समर्थकों में भारी उत्साह नजर आया। जनपद के सामने भारी आतिशबाजी कर ढोल नगाड़ों के साथ लांजी नगर में विजय जुलूस निकाला गया।
क्षेत्र के विकास के लिए करेंगे काम-अर्चना खोंगल
इस अवसर पर नवनिर्वाचित जनपद पंचायत अध्यक्ष अर्चना रेवेन्द्र खोंगल ने जीत के लिए सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए काम करेंगे।
संगठन की जीत है – अजय अवसरे
नवनिर्वाचित जनपद पंचायत उपाध्यक्ष अजय अवसरे ने कहा कि यह हमारे सभी संगठन की जीत है। हमारे सभी साथियों की जीत है। क्योंकि आज हमने सबने संघर्ष किया था निरंतर हम 15 दिन से प्रयासरत हैं और जितनी लड़ाई हम सबने लड़ी है हर प्रकार की लड़ाई हमने लड़ी है। हिना कावरे के नेतृत्व में हमारे आमगांव के विधायक कोरोटे के नेतृत्व में चुनाव लड़ा और निश्चित रूप से जीते है। यह लांजी क्षेत्र की जीत है, जनता की जीत है और विकास की जीत है।
लांजी क्षेत्र के जनता की जीत है-हिना कावरे विधायक
हमारे लांजी क्षेत्र के जनता की जीत है। लोगों का जो विश्वास है, निश्चित रूप से हम जनपद के माध्यम से हितग्राही मूलक योजनाओं को अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचाने का पूरा प्रयास करेंगे। हमारी टीम शानदार तरीके से काम करेगी, और योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने की जवाबदारी हमारी रहेगी । और सब लोग जो सेवा की भावना को लेकर सामने आए हैं, निश्चित रूप से हम पूरे कांग्रेस परिवार मिलकर उसे पूरा करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here