अर्शदीप के पास हसरंगा और आरपी के रिकार्ड को तोड़ने का अवसर

0

टीम इंडिया के युवा बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने टी20 विश्वकप क्रिकेट में अबतक शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 विकेट लिए हैं। इस प्रकार अर्शदीप विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में संयुक्त रुप से 5वें नंबर पर हैं। अपना पहला विश्व कप खेल रहे अर्शदीप ने भारत के ही पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान और आशीष नेहरा को पीछे छोड़ दिया है। इन दोनो के ही दस से कम विकेट है। वहीं अब उनकी नजरें श्रीलंकाई स्पिनर वानिंदु हसरंगा के विश्व कप में 15 विकेट और टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज आरपी सिंह के 12 विकेट के रिकार्ड को तोड़ने पर रहेंगी। नीदरलैंड्स के बास डे लीडे 13 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर जबकि जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजारबानी 12 विकेट के साथ तीसरे नंबर पर हैं।
वहीं दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्किया, आयरलैंड के जोशुआ लिटिल और पॉव वॉन मीकरेन ने एक 11-11 विकेट लिए हैं। इसके बाद इंग्लैंड के सैम कुरेन, पाकिस्तान के शादाब खान और अर्शदीप का नंबर आता है जिनके नाम 10 विकेट हैं। अब प्रतिस्पर्धा अर्शदीप, कुरेन और शादाब खान में होगी क्योंकि इन तीनों की टीमें सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं। अर्शदीप की शानदार गेंदबाजी देखकर लग रहा है कि वह जल्द ही हसरंगा को पीछे छोड़ सकते हैं क्योंकि श्रीलंका विश्वकप से बाहर हो गयी है। ऐसे में हसरंगा के सामने अब अवसर नहीं है। अर्शदीप ने इरफान पठान और आशीष नेहरा को पीछे छोड़ दिया है। आरपी ने साल 2007 में कुल 12 विकेट अपने नाम किए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here