वारासिवनी(पद्मेश न्यूज)। नगर के वारासिवनी बालाघाट मार्ग स्थित टिहलीबाई शासकीय माध्यमिक विद्यालय के सामने १३ जून की दोपहर करीब १२.३० बजे अल्टो कार की टक्कर से ५१ वर्षीय माध्यमिक शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा उस समय हुआ जब ऋ षि पिता रामचंद्र डहाके तहसील कार्यालय के निर्वाचन शाखा के लिए जा रहे थे। जिन्हें संजीवनी १०८ की मदद से सिविल अस्पताल वारासिवनी में प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए जिला चिकित्सालय रिफर कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ऋ षि पिता रामचंद डहाके उम्र ५१ वर्ष वार्ड नं. ३२ मोतीनगर बालाघाट निवासी वारासिवनी क्षेत्र के शासकीय माध्यमिक शाला मुरमाडी में शिक्षक के पद पर पदस्थ है। जो बालाघाट से वारासिवनी तहसील कार्यालय स्थित निर्वाचन शाखा में बीएलओ के काम से जा रहे थे। तभी उनकी मोटरसाइकिल को दीनदयाल चौक से बालाघाट की ओर जा रही अल्टो कार क्रमांक एमपी ५० जेडए ८७०५ के द्वारा टिहलीबाई शासकीय माध्यमिक शाला के सामने जबरदस्त टक्कर मार दी गई। यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि आसपास के लोग आवाज सुनकर दौडऩे लगे मौके पर कार चालक के द्वारा वाहन रोक कर घायल को देखा गया। जिस पर उपस्थित लोगों के द्वारा घायल को उसकी कार से सिविल अस्पताल ले जाने की बात कही गई तो वह मौके पर घायल को उपचार के लिए नहीं ले जाने की बात कहते हुए अपनी कार से फ रार हो गया। इसके बाद संजीवनी १०८ को घटना की जानकारी दी गई इसके चालक इस्माइल खान और ईएमटी पंजरे के द्वारा घायल ऋ षि ड़हाके को सिविल अस्पताल में लाकर भर्ती किया गया। जहां उनका प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए जिला चिकित्सालय रिफर कर दिया गया वहीं अस्पताल तहरीर थाना वारासिवनी को भेज दी गई। जिस पर प्रधान आरक्षक राम प्रसाद चौधरी के द्वारा अस्पताल में घायल के बयान दर्ज किए गए। जिन्हें बालाघाट से हायर सेंटर के लिए रिफर कर दिया गया है। इस दुर्घटना में ऋ षि डहाके को हाथ पैर सर सहित शरीर के विभिन्न स्थानों पर अंदरूनी और बाहरी गंभीर चोटे आई है।