कान्हा भ्रमण के लिए अपने परिवार के साथ बालाघाट पहुंचे केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सर्किट हाउस पहुंचकर स्थानीय नेताओं और पार्टी के पदाधिकारियों से मुलाकात की।
हालांकि अपने निजी दौरे पर अल्प समय के लिए सर्किट हाउस पहुंचे केंद्रीय मंत्री गडकरी ने इस दौरान मीडिया से दूरी बनाए रखी, लेकिन जाते-जाते उन्होंने सांसद ढालसिंह बिसेन के साथ की गई चर्चा के कुछ अंश पत्रकारों को बताते हुए बालाघाट से सिवनी के बीच फोरलेन राष्ट्रीय राजमार्ग बनाने और तुमसर से भंडारा भंडारा से वारासिवनी ,और वारासिवनी से बालाघाट के बीच जल्द ही राष्ट्रीय राजमार्ग का कार्य शुरू करने की बात कही है
सासंद ढालसिह बिसेन ने बताया कि केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बालाघाट जिले को राष्ट्रीय राजमार्ग की सौगात दी है जिसमें उन्होंने तुमसर भण्डारा से बालाघाट, गोंदिया से बहरई, सिवनी से बालाघाट और बालाघाट से बैहर, मुक्की होते हुए छग के मोतीनाला तक फोरलेन सड़क की सौगात मिलने औऱ जल्द ही जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग का जाल बिछाने की बात कही है।