बालाघाट जिले में समर्थन मूल्य में धान खरीदी कार्य प्रारंभ कर दी गई है वही खरीदी प्रारंभ होते ही उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यो से भारी मात्रा में ट्रकों से धान का परिवहन जिले में होने लगा है।
लालबर्रा से १२ किमी दूर स्थित कंजई चेकपोस्ट में अनुविभागीय अधिकारी वारासिवनी के अन्य प्रदेशों से बालाघाट में हो रहे धान के अवैध परिवहन पर अंकुश लगाने व व्यापारियों के द्वारा अन्य प्रदेशों से धान का परिवहन कर समर्थन मूल्य में धान बेचकर अधिक लाभ प्राप्त करने की मंशा को ध्यान में रखते हुए धान से भरे वाहनों की जांच पड़ताल प्रारंभ कर दी गई है।
इस जांच में अधिकारियों के द्वारा ट्रकों से हो रहे परिवहन के दस्तावेज के रूप में बिल्टी सहित अन्य दस्तावेजों की जांच पड़ताल करने के उपरांत रिलीज आर्डर मिलने पर ट्रकों को जाने की अनुमति दी जा रही है। इसी जांच अभियान के दौरान ४ दिसंबर को कंजई चेकपोस्ट पर लगभग ४० ट्रकों को रोककर उनसे परिवहन से संबंधित दस्तावेज लेकर उनकी जांच के लिये तहसील कार्यालय भेजा गया एवं दस्तावेजों की जांच के बाद सही पाये जाने पर उनके रिलीज ऑर्डर पर उन्हें ट्रकों को आगे जाने की अनुमति दी गई।