शनिवार को नगर पालिका के तोड़ो दस्ते ने अवैध निर्माण पर बुलडोजर कार्यवाही करते हुए लोगों द्वारा सड़क किनारे किया गया अवैध निर्माण हटा दिया है। नगर पलिका बालाघाट द्वारा यह कार्यवाही हनुमान चौक से लेकर रेलवे स्टेशन पहुंच मार्ग तक की गई। जिसमें नपा के तोड़ो दस्ते ने सड़क किनारे कच्चा पक्का अवैध निर्माण करने वाले करीब 70 लोगों को नोटिस जारी कर ,उनके द्वारा किए गए अवैध निर्माण पर बुलडोजर कारवाही की है। बताया जा रहा है कि हनुमान चौक से लेकर रेलवे स्टेशन पहुंच मार्ग तक जर्जर हो चुकी सड़क का पुन:निर्माण सोमवार से शुरू किया जाएगा। जहां एक करोड़ 16 लाख रुपए की लागत से डिवाइडर युक्त सीसी सड़क का निर्माण किया जाना है। जहां सड़क बनाने में अड़चन पैदा कर रहे सभी अवैध निर्माण पर बुलडोजर कार्यवाही कर, सड़क के किनारे से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई है।