बालाघाट कोतवाली पुलिस ने दो युवक को अवैध रूप से तलवार लेकर घूमते हुए तलवार के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार दोनों युवक जिनमे पवन फुन्ने उर्फ झिल्ली पिता सुरेश 24 वार्ड नंबर 10 रजानगर बालाघाट और निलेश उर्फ नीली पिता भोज लाल पटले 22 वर्ष वार्ड नंबर 9 ग्राम गर्रा थाना कोतवाली बालाघाट निवासी है।
कोतवाली पुलिस के मुताबिक 28 फरवरी को भटेरा रोड रेलवे क्रॉसिंग के बाजू में एक युवक लोहे की धारदार तलवार लेकर लहरा रहा था। जिस रास्ते में आने जाने वाले लोगों में दशक बनी हुई थी। जिसकी सूचना मिलने पर सहायक उपनिरीक्षक राजू सिंह दाहिया अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस को देखकर यह युवक छिपकर भगाने का प्रयास करने लगा था। जिसे सहायक उप निरीक्षक राजू सिंहदाहिया ने अपने स्टाफ के साथ पकड़ा। नाम पूछने पर इस शख्स ने अपना नाम पवन फुन्ने उर्फ झिल्ली पिता सुरेश 24 वर्ष वार्ड नंबर 10 राजा नगर बालाघाट का रहने वाला बताया ।जिसके पास से एक लोहे की धारदार तलवार जप्त की गई जो अपने पास अवैध रूप से रखा हुआ था ।इसी प्रकार वैशाली रेस्टोरेंट के सामने जागपूर रोड गर्रा तिराहा के पास एक युवक अपने हाथ में लोहे की तलवार लेकर आने जाने वालों को डरा धमका रहा था। जिसकी सूचना मिलने पर प्रधान आरक्षक धनराज बोमचर ने अपने स्टाफ के साथ जागपूर रोड तिराहा पहुंचे ।यह युवक भी पुलिस को देखकर भागने लगा था। जिसे घेराबंदी कर पड़े। जो लोहे की धारदार तलवार अपने पास रखे हुए था। इस युवक से पूछताछ करने पर जिसे अपना नाम निलेश उर्फ नीली पिता भोज लाल पटले 22 वर्ष वार्ड नंबर 9 गर्रा निवासी बताया यह युवक भी अपने पास तलवार अवैध रूप से रखा हुआ था। कोतवाली पुलिस ने दोनों युवक जिन में पवन फुन्ने उर्फ नीली 24 वर्ष वार्ड नंबर 10 रजानगर बालाघाट और निलेश उर्फ नीली पटले 22 वर्ष वार्ड नंबर 9 गर्रा निवासी को अवैध रूप से तलवार रखने के आरोप में धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया।