जिले में अवैध शराब निर्माण और उसकी बिक्री रोकने के लिए रोजाना ही बड़ी संख्या में कार्यवाही की जा रही है बावजूद इसके भी पुलिस अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने में नाकाम साबित हुई है और संपूर्ण जिले में अवैध शराब की बिक्री धड़ल्ले से चल रही है ।अवैध शराब की बिक्री का ताजा मामला जनपद पंचायत खैरलांजी के अंतर्गत आने वाले मानेगांव को कुम्हाली से सामने आया है जहां की ग्रामीण महिलाओं ने अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाए जाने की मांग को लेकर मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन सौंपकर गांव में बिक रही अवैध शराब पर तत्काल प्रतिबंध लगाए जाने की मांग की है।उक्त मांग को लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंची ग्रामीण महिलाओं ने बताया कि उनके गांव में जगह-जगह शराब बेची जा रही है जिससे गांव का माहौल खराब हो रहा है। छोटे-छोटे बच्चे नशे के आदी हो रहे हैं। जिसकी रोकथाम के लिए 2 अक्टूबर गांधी जयंती के दिन एक सभा का आयोजन किया गया था और गांव में पूर्ण शराबबंदी किए जाने की मांग की गई थी। शराबबंदी को लेकर गांव में जन जागरूकता भी फैलाई जा रही है। बावजूद इसके भी जो लोग इस व्यवसाय में लिप्त हैं। वे अवैध शराब बनाने और उसे बेचने का व्यवसाय बंद नहीं कर रहे हैं ।जिससे गांव में अवैध शराब बिक्री का दौर धड़ल्ले से जारी है ।जिसकी शिकायत कई बार स्थानीय पुलिस और आबकारी विभाग से की गई है बावजूद इसके भी संबंधित विभाग ,अवैध रूप से बेची जा रही शराब पर प्रतिबंध नहीं लगा रहा है ।जिस पर अपनी नाराजगी जताते हुए उन्हें कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन सौंपकर गांव में बेची जा रही अवैध शराब पर रोक लगाए जाने की मांग की है।