अश्वेत बच्चों के बाल खींचे, गर्दन दबोची:श्वेतों के लिए बने स्विमिंग पूल में नहा रहे थे अश्वेत, थप्पड़ मारे…गालियां दीं

0

साउथ अफ्रीका में नस्लभेद को उजागर करने वाली शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां दो अश्वेत नाबालिगों को व्हाइट यानी श्वेत लोगों के लिए बनाए गए पूल में तैरने पर पीटा गया।

लोकल न्यूज वेबसाइट के मुताबिक साउथ अफ्रीका के फ्री स्टेट में रिसोर्ट मेसलस्पूर्ट में एक अश्वेत परिवार क्रिसमस की छुट्टी मनाने के लिए गया था। जहां कुछ श्वेत आदमियों ने मिलकर 18 और 13 साल के नाबालिगों को स्विमिंग पूल में घुसने से मना कर दिया। उन्हें थप्पड़ मारे गए और गला दबाया।

पुलिस के आने से पहले भाग गए अपराधी
पूरी घटना की जानकारी लोकल पुलिस को दी गई। लेकिन, उनके रिजॉर्ट पहुंचने से पहले सभी अपराधी वहां से भाग गए थे। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक आदमी 13 साल के लड़के को थप्पड़ मार रहा है।

जैसे ही वो पूल से बाहर आने की कोशिश करता है तो उसे दोबारा पूल में ही धक्का दे देता है। इसके बाद वही आदमी दूसरे 18 साल के अश्वेत लड़के का गला दबाने की भी कोशिश करता है। पुलिस अधिकारी ब्रिगेडियर मोटांटसी मखायल ने कहा है कि इस मामले की जांच कर रही है। दोषियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा।

बहन ने ट्विटर पर पोस्ट किया वीडियो
जिस परिवार के साथ यह घटना हुई उसने वीडियो को ट्विटर पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है। लड़कों की बहन ने यह वीडियो पोस्ट किया। ट्वीट में कहा गया है कि वो क्रिसमस की छुट्टी मनाने के लिए रिजॉर्ट गए थे जहां उनके साथ इस तरह से नस्लभेद किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here