आंगनबाड़ी शिक्षिका सहायिका एकता मंच जिला बालाघाट द्वारा बिरसा में अपनी मांगों को लेकर रैली निकालकर परियोजना अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा स्मार्ट फोन के माध्यम से पोषण ट्रेकर एप की जानकारी प्रेषित किए जाने के अवैधानिक दबाव का विरोध कर बताया कि हमारे द्वारा शासन की योजना का विरोध नहीं किया जा रहा है बल्कि शासन द्वारा इस योजना के क्रियान्वयन हेतु दी जाने वाली सुविधा एन्डराइड मोबाइल, संचालन व्यय, नेटवर्क सुविधा, प्रशिक्षण आदि की सुविधा उपलब्ध कराये जाने को लेकर शासन-प्रशासन को पूर्व में ज्ञापन दिया गया है किन्तु एन्डराइड मोबाइल की राशि शासन द्वारा विभागीय खाते में जमा किये जाने के बावजूद भी लगभग एक वर्ष बीत जाने के बाद भी वर्तमान समय तक मोबाइल कार्यकर्ताओं को प्रदान नहीं किया गया है। इस संबंध में जनवरी 2022 को कलेक्टर बालाघाट द्वारा वीसी के माध्यम से कार्यकर्ताओं से चर्चा कर एक सप्ताह में एन्डराइड मोबाइल उपलब्ध कराये जाने की बात कहीं थी, जिसे लगभग 7 माह हो चुका है लेकिन अब तक एन्डराइड मोबाइल नहीं दिया गया है और न ही प्रशिक्षण दिया गया है, ऐसी स्थिति में कार्यकर्ता पर पोषण ट्रेकर एप की जानकारी एन्डराइड मोबाइल के माध्यम से देने हेतु दबाव बनाया जाना अवैध व अनुचित है। जिस संबंध में बिरसा परियोजना की कार्यकर्ताओं द्वारा एक दिवसीय सांकेेतिक सामूहिक अवकाश लेकर विरोध कर अनावश्यक दबाव बंद न किये जाने पर आगामी समय में शीघ्र ही अनिश्चितकालीन काम बंद हड़ताल पर जाने के संबंध में ज्ञापन दिया गया है, जिनका समर्थन करते हुये बैहर, लालबर्रा, कटंगी, किरनापुर व अन्य परियोजना की कार्यकर्ताएं ज्ञापन सौंपकर काम बंद हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया गया है।
वर्ष बीत गया पर घोषणा नहीं हुई पूरी -इकबाल अहमद कुरैशी
इस संबंध में कर्मचारी नेता इकबाल अहमद कुरैशी ने बताया कि शासन के द्वारा इस योजना के संचालन के आदेश के समय ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 10 हजार रूपये एन्डराइड मोबाइल के लिए दिये जाने एवं मोबाइल के संचालन हेतु प्रति माह 500 रूपये प्रदान किये जाने के साथ ही प्रशिक्षण व नेटवर्क की सुविधा देने की घोषणा की गई थी। जिसके तहत एक वर्ष बीत जाने के बाद भी कोई सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई है एवं बनाया जा रहा दबाव अवैधानिक होकर महिलाओं को पर्यवेक्षकों के द्वारा शारीरिक व मानसिक एवं आर्थिक रूप से प्रताडि़त किये जाने का परिचायक है जिसकी हम घोर निंदा कर विरोध का समर्थन करते है एवं समस्त कार्यकर्ताओं से एकता का परिचय देने की अपील करते है।