आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का पोषण भी, पढ़ाई भी कार्यक्रम के तहत ६ दिवसीय प्रशिक्षण जारी

0

लालबर्रा (पद्मेश न्यूज)। नगर मुख्यालय के पांढरवानी रोड़ स्थित लॉन में महिला एवं बाल विकास विभाग के तत्वाधान में गत २४ मार्च से पोषण भी, पढ़ाई भी कार्यक्रम के तहत आंगनवाड़ी केन्द्र की कार्यकर्ताओं का ६ दिवसीय प्रशिक्षण जारी है। यह प्रशिक्षण राष्ट्रीय जन सहयोग एवं बाल विकास संस्थान निफसिड इंदौर से प्रशिक्षण प्राप्त कर आई पर्यवेक्षक श्रीमती माधुरी जैन, श्रीमती रेणुकला सुखदेवे, ऑनलाइन प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली पर्यवेक्षक श्रीमती यशोदा भगत, श्रीमती भारती मेश्राम, श्रीमती गीता पटले, श्रीमती कामना वर्मा, श्रीमती नाजिया खान, श्रीमती पूजा सेन्दरे के द्वारा १००-१०० आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को पोषण भी, पढ़ाई भी कार्यक्रम का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस प्रशिक्षण के माध्यम से आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को शालापूर्व शिक्षा, कुपोषण, पूरक पोषण आहार एवं शालापूर्व शिक्षा के दौरान ब’चों में होने वाले शारीरिक, मानसिक, संज्ञानात्मक, भाषा व सामाजिक विकास के बारे में विस्तार से बताया जा रहा है और यह प्रशिक्षण अलग-अलग विषयों पर दी जा रही है ताकि आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की दक्षता में वृध्दि की जा सके। साथ ही ३ से ६ वर्ष के बच्चों में विकास के लिए कौन-कौन से क्षेत्र हो सकते है उस पर चर्चा भी की जा रही है। वहीं आंगनबाड़ी केन्द्र में ईसीसीई के लिए अलग-अलग खेलों व गतिविधियों के माध्यम से एवं वीडियो दिखाकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है और वे प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद आंगनबाड़ी केन्द्रों में उसका क्रियान्वयन बेहतर तरीके से कर सकें। साथ ही क्षेत्र में किये जाने वाले प्रमुख कार्य कुपोषण व उसकी पहचान किस प्रकार करें, कुपोषण का प्रबंधन व कारण तथा इस पर क्षेत्र में जाकर किस प्रकार कार्य करें, इसकी विधि भी बताई जा रही है। साथ ही गंभीर कुपोषण, सूक्ष्म कुपोषण तत्वों की कमी से निपटने पर ध्यान कैसे दे, ब’चों के विकास के लिए आवश्यक पोषक तत्वों कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन व सूक्ष्म पोषक तत्वों आयरन, विटामिन, कैल्सियम, आयोडीन आदि की पूर्ति कैसे करें उसके बारे में इस ६ दिवसीय प्रशिक्षण में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को जानकारी दी जा रही है ताकि आंगनवाड़ी केन्द्र के बच्चों का विकास हो सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here