आंगनवाड़ी केंद्र से 2 दिन से लापता राजवीर की लाश नाले से बरामद

0

भरवेली थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम बघोली आंगनवाड़ी केंद्र से 2 दिन से लापता 4 वर्षीय बालक राजवीर की लाश ग्राम समीप नाले से ही बरामद कर ली गई। बालक की लाश जहां संभावना नहीं थी। नाले में वहां देखी गई।

14 फरवरी को दोपहर में नाले में बालक की लाश देखे जाने के बाद ग्राम बघोली में सनसनी फैल गई ग्राम में सन्नाटा छा गया और माहौल गमगीन हो गया । मौके पर लोगों का जमावड़ा लग गया ।

सूचना मिलते ही आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे के अलावा पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ सहित अन्य पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। बालक राजवीर की लाश नाले से निकाले जाने के बाद उसे तुरंत ही एम्बुलेंस से पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भिजवा दिया गया।

बालक राजवीर की मौत नाले में डूबने से हुई या अन्य वजह से हुई पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होने की संभावना है।

आपको बताये कि बालक राजवीर अपने माता पिता का इकलौता बेटा था और वह पिछले वर्ष ही अपने गांव की आंगनवाड़ी केंद्र दो में आ रहा था। 12 फरवरी को 10 बजे बालक राजवीर को उसके पिता विनोद लिल्हारे ने आंगनवाड़ी केंद्र छोड़ा था। जहां 11 बजे बच्चों को प्रार्थना करवाने के बाद नाश्ता करवाया गया उसके बाद बच्चे आंगनवाड़ी परिसर में खेलकूद करने लगे थे और बच्चों ने खेलते खेलते आंगनवाड़ी केंद्र से कुछ दूर तक दौड़ लगाई जिनके साथ राजवीर भी दौड़ते गया था किंतु बालक राजवीर वापस आंगनवाड़ी केंद्र नहीं आया राजवीर के आंगनवाड़ी केंद्र वापस नहीं आने पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका राजवीर को लाने के लिए गए थे।

राजवीर नहीं मिला राजवीर को कुछ लोगों ने नाले तरफ जाते देखा था राजवीर के आंगनवाड़ी से लापता होने पर आंगनवाड़ी केंद्र की कार्यकर्ता और सहायिका राजवीर को खोजते हुए उसके घर पहुंचे किंतु बालक राजवीर घर भी नहीं आया था ।

राजवीर की खोजबीन परिवार वालों के अलावा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका और गांव वालों ने की थी किंतु शाम तक राजवीर के नहीं मिलने पर परिजनों ने भरवेली पुलिस थाना में रिपोर्ट की थी। बघोली गांव प्रदेश के आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे का होने से पुलिस प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए रात्रि में ही बालक राजवीर की खोजबीन शुरू की एनडीआरएफ और होमगार्ड की आपदा प्रबंधन टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बघौली नाला में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया।

इसके अलावा बालक राजवीर की आस-पास के गांव भरवेली और बालाघाट नगर में भी खोजबीन की गई सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए किंतु बालक राजगीर का कोई पता नहीं चला रात्रि में ही पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ नगर पुलिस अधीक्षक अपूर्व भलावी भरवेली थाना प्रभारी नीरज कुमार सहित अन्य अन्य पुलिस अधिकारियों ने अपने अपने स्तर पर बालक राजवीर की खोजबीन शुरू की किंतु राजवीर नहीं मिला।

13 फरवरी को भी बघौली नाला में एनडीआरएफ की टीम द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने ग्राम बघौली पहुंचकर बालक राजगीर के परिजनों से मिलकर पूछताछ की तो आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका और गांव वालों से भी पूछताछ की और पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए थे।

14 फरवरी को सुबह से ही बालक राजवीर की खोजबीन की जा रही थी इस दौरान आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे भी ग्राम बघेली में थे तभी 1:30 बजे करीब ग्राम बघौली समीप नाला में बालक राजवीर की लाश देखी गई।

बालक राजवीर की लाश मेन रोड पुलिया से करीब 100 मीटर दूर नाले में थी बालक राजवीर की नाले में लाश देखी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here