आंदोलनकारी कोरोना संक्रमण का ध्यान रखें

0

बालाघाट (पद्मेश न्यूज)। कथित नक्सली पुलिस मुठभेड़ में मारे गए झामसिंह मामले को लेकर आदिवासी समाज के द्वारा 15 अक्टूबर को बड़े पैमाने पर आंदोलन किए जाने की तैयारी की जा रही है वही इस आंदोलन को लेकर संगठन ने पुलिस और जिला प्रशासन को भी अवगत कराया जा चुका है जिसको लेकर पुलिस प्रशासन के द्वारा व्यापक तौर पर तैयारी की जा रही है आपको बताएं कि इस मामले को लेकर 15 सितंबर को भी आदिवासी समाज के द्वारा एक बड़ा आंदोलन किया गया था लेकिन इस दौरान काफी जनप्रतिनिधि और पुलिस विभाग के कर्मचारी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए थे जिसने पुलिस विभाग की परेशानी बढ़ा दी है। पुलिस प्रशासन ने आदिवासी समाज संगठन से अपील की है कि वह 15 अक्टूबर को आयोजित होने वाली रैली में कोरोना के खतरे को देखते हुए पूरी तरह से सावधानी बरतें और वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए भीड़ भाड़ वाले कार्यक्रम से बचना चाहिए।
आदिवासी समाज संगठन रैली के दौरान जनप्रतिनिधि पुलिस हुए थे कोरोना संक्रमित
गौरतलब है कि कथित नक्सली झाम सिंह के मामले को लेकर आदिवासी समाज संगठन के द्वारा इस मामले की निष्पक्ष जांच किए जाने को लेकर 15 सितंबर को एक बड़ा आंदोलन जिला स्तर पर किया गया था जिसमें एक विशाल रैली निकाली गई थी और शासन प्रशासन को चेतावनी का प्रयास किया गया था लेकिन इस रैली के बाद काफी जनप्रतिनिधि कोरोना संक्रमित हो गए वहीं पुलिस विभाग के कई अधिकारी एवं कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव हो गए थे जिसके बाद एक बार फिर 15 अक्टूबर को आदिवासी समाज संगठन के द्वारा एक वृहद आंदोलन करने की तैयारी की जा रही है जिसमें विशाल रैली का भी आयोजन किया जाना है जिसने जहां एक और जिला प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है वहीं पुलिस विभाग के आला अधिकारियों को भी यह चिंता सता रही है कि इस बड़े आयोजन के कारण जिले में कोरोना के मामलों में इजाफा ना हो जाए जिसको लेकर पुलिस विभाग के आला अधिकारी समाज संगठन को एहतियात बरतने की सलाह दे रहे हैं।
कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए बरतें सावधानी- एसपी
इस संदर्भ में चर्चा के दौरान पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने बताया कि वर्तमान में कोरोनावायरस खतरा लगातार बना हुआ है आदिवासी समाज संगठन द्वारा 15 सितंबर को अपनी मांगों को लेकर कलेक्टर को अवगत कराया गया था जिनके द्वारा उनकी मांगों को शासन तक पहुंचाया गया था काफी मांगों पर शासन कार्य भी कर रही है राहत राशि के अहम बिंदुओं को लेकर शासन ने भी अपने स्तर पर कार्य शुरू कर दिया है इस बार भी आदिवासी समाज संगठन के द्वारा 15 अक्टूबर को रैली का आयोजन किया जा रहा है जिसका प्रस्ताव हमें प्राप्त हुई है और सूचना भी हमें मिली है हमारी संगठन से यही अपील है कि किसी भी भीड़ वाले कार्यक्रम से उन्हें बचना चाहिए कोरोना संक्रमण को देखते हुए सैनिटाइजर मास्क जो भी बचाव के जो साधन है उसका उपयोग करें पुलिस अधीक्षक श्री तिवारी ने बताया कि 15 सितंबर को आयोजित की हुई रैली के दौरान हमारे कर्मचारी और अधिकारी जो व्यवस्था में लगे हुए थे उनको भी कोरोना संक्रमण हुआ था जिसमें कुछ जनप्रतिनिधियों और सामान्य व् व्यक्तियों को भी संक्रमण हुआ था इस कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का बेहतर तरीके से ख्याल रखा जाना चाहिए उन्होंने कहा कि हमारे विभाग के द्वारा पूरी तरह से सावधानी बरती जा रही है और 15 अक्टूबर को होने वाली रैली को लेकर सुरक्षा बल का बेहतर इंतजाम किया गया है इसके अलावा विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले जिले वासियों के लिए ट्रैफिक पार्किंग पेयजल व्यवस्था सभी चीजों के बेहतर इंतजाम किए जाएंगे जिसको लेकर हमारे स्तर पर कार्यवाही की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here