नगर की बूढ़ी स्थित आईटीआई प्रशिक्षण संस्थान में आज सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें संस्थान के भूतपूर्व प्रशिक्षणार्थियों को मंच के माध्यम से सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में विभिन्न जिलों में कार्यरत करीब आधा सैकड़ा से अधिक भूतपूर्व प्रशिक्षणार्थियों ने हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम के दौरान भूतपूर्व प्रशिक्षणार्थियों ने इस वर्ष प्रवेश लेने वाले प्रशिक्षणार्थियों से अपने अनुभव बांटे
इस संदर्भ में चर्चा के दौरान आईटीआई के प्राचार्य मोहसिन हबीब ने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से भूतपूर्व प्रशिक्षणार्थी और वर्तमान प्रशिक्षणार्थियों के बीच एक सेतु बनाया जाने का कार्य किया जा रहा है ताकि संस्थान में प्रवेश लेने वाले प्रशिक्षणार्थी भूतपूर्व प्रशिक्षणार्थियों के अनुभव से कुछ सीख सके।