फीचर और स्मार्टफोन सेगमेंट में अपनी जड़ें मजूबत कर रही आईटेल अब स्मार्ट टीवी में भी खुद को मजबूत करने की तैयारी कर चुकी है। कंपनी अगले महीने 4K एंड्रॉइड टीवी की नई रेंज भारतीय मार्केट लॉन्च कर सकती है। माना जा रहा है कि टीवी को कई अलग साइज के डिस्प्ले और कई स्मार्ट फीचर्स के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसके आने से मार्केट में पहले से मौजूद शाओमी, रियलमी, मोटोरोला और वनप्लस जैसी चीनी कंपनियों के टीवी को चुनौती मिलेगी।
आईटेल के 4K टीवी में क्या खास होगा?
- टीवी से जुड़े लीक्स की मानें तो इसमें दमदार प्रोसेसर के साथ शानदार साउंड क्वालिटी के लिए 24 वॉट के डॉल्बी ऑडियो स्पीकर्स मिल सकते हैं। ये टीवी के लेटेस्ट एंड्रॉयड ओएस पर रन करेगी। ये भी माना जा रहा है कि टीवी की कीमत भारतीय ग्राहकों के बजट को ध्यान में रखकर तय की जा सकती है।
- कंपनी ने बीते साल टीवी सेगमेंट में कदम रखा था। बाद में उसने अपने पोर्टफोलियो को बढ़ाते हुए बेहतर और बड़े वैरिएंट्स लॉन्च किए थे। आईटेल की आई-सीरीज रेंज को प्रीमियम क्वालिटी के चलते सफलता मिली है। कंपनी ने जी-सीरीज के एंड्रॉइड टीवी भी लॉन्च किए हैं। अब कंपनी अपने पोर्टफोलियो को बढ़ाना चाहती है।
- कंपनी की तरफ से फिलहाल नया 4K टीवी की लॉन्चिंग को लेकर तारीख नहीं बताई गई है, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो ये जुलाई में लॉन्च होगी। CMR इनसाइट्स से संकेत मिले हैं कि कंपनी पहले से ही 7 हजार की रेंज वाले सेगमेंट में एक अच्छा ब्रांड बन चुकी है।













































