आई-लीग फुटबॉल मैच में बालाघाट को मिली तीसरी हार

0

नगर के मुलना स्टेडियम में खेले जा रहे आई लीग फुटबॉल मैच में डायमंड रॉक एकेडमी बालाघाट को तीसरी बार हार का सामना करना पड़ा है। जहां मुलना स्टेडियम में हुए तीन मैचों में से एक भी मैच बालाघाट की टीम नहीं जीत सकी। जहां 29 अप्रैल दिन शनिवार को मुलना स्टेडियम में आयोजित सेकंड डिवीजल आई लीग फुटबॉल का तीसरा मैच संपन्न कराया गया। जहां इस आई लीग फुटबॉल मैच में बालाघाट को तीसरी बार हार का सामना करना पड़ा। जहां शनिवार को यूनाइटेड स्पोर्ट्स क्लब कोलकाता ने डायमंड रॉक एकेडमी बालाघाट को 3 -2 से पराजित कर यह मैच अपने नाम कर लिया।

तीसरा और अंतिम मैच सम्पन्न
आपको बताए कि पूरे देश में खेली जा रही हीरो सेकंड डिवीजन आई-लीग मैच के ग्रुप-बी के बालाघाट में खेले जाने वाले तीन मैचों का अंतिम मैच 29 अप्रैल को यूनाईटेड स्पोर्ट्सक्लब कलकत्ता बनाम डायमंड रॉक एकेडमी के बीच दोपहर 3 बजे से मुलना स्टेडियम में खेला गया। इस दौरान अतिथि के तौर पर मध्यप्रदेश फुटबॉल संघ अध्यक्ष त्रिलोकचंद कोचर, हम फाउंडेशन जिलाध्यक्ष सुभाष गुप्ता, पीजी कॉलेज क्रीड़ा अधिकारी जसबीरसिंघ सौंधी, फुटबॉल खिलाड़ी दिलीप राजपूत सहित अन्य पदाधिकारी सदस्य प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

शुरुआती दौर में एक गोल दागकर बालाघाट ने बनाई थी बढ़त
नगर के मुलना स्टेडियम में खेले जा रहे आई लीग फुटबॉल मैच के निर्धारित कार्यक्रम अनुसार दोपहर 3 बजे से मैच प्रारंभ हो गया। जिसमें पहले हॉफ में डायमंड रॉक एकेडमी ने गोल कर एक गोल की बढ़त बना ली, लेकिन सेकंड हॉफ में यूनाईटेड स्पोर्ट्स क्लब ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया और गोल कर स्कोर को बराबरी पर खड़ा कर दिया। दोनो ही टीमों के बीच आक्रामक खेल देखने को मिला और कलकत्ता के खिलाड़ियों ने दो और गोल कर मैच में बढ़त बना ली। कलकत्ता के गोल की बराबरी करने की जद्दोजहद कर रही डायमंड रॉक एकेडमी, खेल समाप्ति तक केवल दो गोल ही कर सकी। इस तरह जिससे आई-लीग का बालाघाट में तीसरा और अंतिम मैच में भी डायमंड रॉक एकेडमी बालाघाट को यूनाईटेड स्पोट्स क्लब कलकत्ता 3-2 से हरा दिया।

तीन मैचों में एक भी मैच नहीं जीत पाई बालाघाट टीम
ज्ञात हो कि इससे पूर्व भी बालाघाट में खेले गये दोनो मैच में डायमंड रॉक एकेडमी बालाघाट को लाईजोंग शिलांग और ईस्ट बंगाल की टीम से हार का सामना करना पड़ा था। वही आज यूनाईटेड स्पोट्स क्लब कलकत्ता और डायमंड रॉक एकेडमी बालाघाट के मध्य खेले गए तीसरे मैच में भी बालाघाट की टीम अपने खेल का उत्कृष्ट प्रदर्शन नहीं कर पाई और इस टीम को 3-2 से हार का सामना करना पड़ा ।शनिवार को मुलना स्टेडियम में आयोजित इस आई-लीग के तीसरे मैच को देखने काफी संख्या में खेलप्रेमी मैदान में मौजूद रहे। और इस तरह नगर के मुलना स्टेडियम में आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता के तीनों मैच संपन्न कराए गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here