आउट सोर्स और संविदा अधिकारियों कर्मचारियों की वर्षों से लंबित विभिन्न मांगों को लेकर रविवार को रानी वीरांगना स्कूल में एक अहम बैठक का आयोजन किया गया। मध्यप्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के बैनर तले आयोजित की गई इस बैठक में आउटसोर्स और संविदा कर्मचारियों के वेतन ,उनके मानदेय, उनके नियमितीकरण, विभागीय संविलियन, समयमान वेतनमान सहित अन्य बिंदुओं पर सह विस्तार चर्चा की गई। जहां बैठक के दौरान आउट सोर्स और संविदा अधिकारियों कर्मचारियों के हितों की लड़ाई लड़ने के लिए मध्य प्रदेश आउटसोर्स संविदा अधिकारी कर्मचारी संगठन का गठन किया गया। जिसमें जिला स्तर पर विभिन्न अधिकारियों कर्मचारियों को उनके पद से नवाजकर उन्हें संगठन की नई जिम्मेदारी प्रदान की गई है।आयोजित इस बैठक के दौरान गठन किए गए संगठन में मप्र आउटसोर्स संविदा अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के जिला अध्यक्ष दीपक बोपचे को बनाया गया है। तो वही राम नागेश्वर को सचिव पद की कमान सौंपी गई है। इसके अलावा जीवनलाल ठाकरे को कोषाध्यक्ष,तो वही संतोष पिछोड़े को संगठन का महासचिव बनाया गया है। इसके अलावा स्वाति परिहार, विजय वासनिक, विजय बढ़गैया और मनीष वासनिक को जिला उपाध्यक्ष का पद सौंपा गया है । वही आगामी बैठक में संगठन का विस्तार कर संगठन द्वारा विभिन्न मुद्दों को लेकर आगामी रणनीति बनाने की योजना बनाई गई है ।