आकाश इंडस्ट्रीज में खाद्य अधिकारियों ने की जांच

0

वारासिवनी(पद्मेश न्यूज)। वारासिवनी जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत खापा स्थित केप से शिव शक्ति राइस मिल के लिए निकला धान से भरा ट्रक की अफ रा तफ री होने का मामला प्रकाश में आया है। जिसमें बताया जा रहा है कि उक्त ट्रक आकाश इंडस्ट्रीज में खाली हुआ है जिसमें खाद्य विभाग के अधिकारियों के द्वारा आकाश इंडस्ट्रीज में पहुंचकर मामले की जांच की गई तो वहीं पंचनामा भी तैयार किया गया हैं। यह घटना २२ मई की दोपहर करीब १ बजे के आसपास की बताई जा रही है। जिसमें विभाग के द्वारा लगातार ट्रक की पतासाजी की जा रही है हालांकि अभी तक तो धान चोरी का मामला सामने आता रहा है किंतु यह पहला मामला है जिसमें धान से भरे ट्रक की अफरा तफरी हो गई है।

यह है मामला

ग्राम खापा में जिले एवं संभाग का सबसे बड़ा धान का केप बना हुआ है। जहां पर पूरे जिले की धान को स्टॉक किया जाता है जहां से विभिन्न राइस मिलों को ट्रक के माध्यम से परिवहन कर कस्टम मिलिंग के लिए धान का वितरण किया जाता है। इसी कड़ी में २२ अप्रैल की सुबह खापा केप से दो ट्रक ग्राम पंचायत गर्रा लालबर्रा रोड़ स्थित शिव शक्ति राइस मिल के लिए धान भरकर रवाना किया गया था। जिसमें एक ट्रक शिव शक्ति राइस मिल के लिए सीधा वारासिवनी होते हुए रवाना हो गया। वहीं एक ट्रक खापा केप से निकलकर आकाश इंडस्ट्रीज में जाना बताया गया। जिस पर तत्काल कनिष्ठ खाद्य आपूर्ति अधिकारी अश्विन देशमुख वारासिवनी के द्वारा अपने सहायक के साथ आकाश इंडस्ट्रीज में पहुंचकर जांच प्रारंभ की गई। जहां पर पंचनामा कार्यवाही की गई है हालांकि इस मामले में वर्तमान तक ट्रक की जानकारी अप्राप्त हैं। इसमें बताया जा रहा है कि यह ट्रक क्रमांक एमएच ३५ के ५८११ में करीब २२४ क्विंटल धान यानी ५६० बोरी धान भरा हुआ था। यह धान से भरे ट्रक की अफरा तफ री होने की बात सामने आ रही है। विदित हो कि ट्रक से धान की बोरी चोरने का मामला लंबे समय से आ रहा था जिस पर कई बार पुलिस प्रशासन के माध्यम से कार्यवाही भी की गई है। परंतु इस बार धान से भरे ट्रक की अफरा तफ री होने का मामला सामने आया है। वहीं इस मामले में आकाश इंडस्ट्रीज के प्रोपराइटर गगन दास सोमानी से दुरभाष पर संपर्क करने का प्रयास किया गया किंतु संपर्क नही हो पाया।

मामले में पंचनामा बनाकर कथन लिये है और जांंच जारी है-अश्विन देशमुख

कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी अश्विन देशमुख ने बताया कि सूचना पर हमने जांच किया तो पता चला कि ट्रक आकाश इंडस्ट्रीज में तौल करवाने के लिए ट्रक आया हुआ था। यहां पर तौल पर्ची भी बताई जा रही है यहां पर ट्रक अनलोड नहीं किया गया है यहां वर्तमान में ट्रक उपस्थित एवं अनलोड नहीं है। यहां पर तौल करने एक ट्रक आया था जबकि दो ट्रक निकले थे तो जिस राइस मिल में ट्रक जाना है उसका निर्णय था कि प्राइवेट में तौल करवा लो। अभी शिव शक्ति राइस मिल का स्टॉक चेक वहां के अधिकारी कर रहे हैं। मैं वहीं जाकर क्रॉस चेक करुंगा की ट्रक वहां पहुंचा है या नहीं। इसकी अभी प्रक्रिया चल रही है मौके पर प्रतिवेदन नहीं जांच कर रहे हैं। हम भी गर्रा जा रहे हैं और वहां के भी अधिकारी देख रहे हैं संपर्क अभी बना हुआ है। ट्रक क्रमांक एमएच ३५ के ५८११ है जो करीब पौन बजे यहां आया था पर्ची में टोटल वेट २९२ क्विंटल है । गाड़ी सहित मामले में पंचनामा कार्यवाही की गई है और कथन लिए गए हैं। यह आकाश इंडस्ट्रीज के प्रोपराइटर गगन दास सोमानी है मामले में जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here