आखिरी गेंद पर चौका लगाकर रिंकू सिंह फिर बने KKR के स्‍टार, पंजाब को 5 विकेट से हराया

0

कोलकाता के रिंकू सिंह ने फिर से कमाल कर दिखाया। उन्‍होंने बेहद रोमांचक मुकाबले में आखिरी गेंद पर चौका लगाकर कोलकाता को जीत दिला दी। जीत के लिए आखिरी गेंद पर एक ही रन की जरूरत थी लेकिन रिंकू ने अर्शदीप की फुलटॉस को फाइन लेग पर सीमा रेखा पार भेजकर विजय श्री हासिल कर ली। आईपीएल 2023 का 53वां मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना पंजाब किंग्स के साथ हुआ। इस मैच को केकेआर ने पांच विकेट से जीत लिया। पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पंजाब ने 20 ओवर में 179 रन बनाए और जीत के लिए 180 रनों का लक्ष्‍य दिया। दूसरी इस पारी के अंतिम ओवर में गेंदबाजी करने रिंकू सिंह आए। इस ओवर की पहली तीन गेंदों पर 2 रन बने। पांचवी गेंद पर रसल रन आउट हो गए। रसल ने 23 गेंदों पर 42 रन बनाए। अंतिम गेंद पर केकेआर को जीत के लिए दो रन की जरुरत थी, लेकिन आखिरी गेंद पर रिंकू सिंह ने चौका जड़ दिया। केकेआर ने 5 विकेट मुकाबला जीत लिया।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

कोलकाता नाइट राइडर्स: रहमानुल्लाह गुरबाज़, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (कप्तान), आंद्रे रसल, रिंकु सिंह, सुनील नारायण, शार्दुल ठाकुर, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, सुयश शर्मा

पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, भानुका राजापक्षा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियम लिविंगस्टन, शाहरूख़ ख़ान, सैम करन, हरप्रीत बराड़, ऋषि धवन, अर्शदीप सिंह, राहुल चाहर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here