आखिर…. किसने बनाया नगरपालिका का वित्तीय बजट ?

0

नगर पालिका द्वारा शहर विकास एवं शहर को मॉडल शहर बनाने के लिए इस साल का वित्तीय बजट पेश किया जा रहा है एवं बजट तैयार भी कर लिया गया है किंतु इस बजट की जानकारी ना ही मुख्य नगरपालिका अधिकारी को है और ना ही पक्ष विपक्ष के पार्षदों को जबकि यहां बजट परिषद की बैठक में रखा जाना है जिस पर विपक्षी पार्षदों ने कहा कि यदि यह बजट परिषद में आता है तो हम परिषद की बैठक का बहिष्कार करेंगे

आप को बतादे की नगर पालिका हर वर्ष की तरह नगर के विकास के लिए करोड़ों रुपए का बजट पेश कर ती है जिसमें शहर के विकास एवं शहर से जुड़ी हुई मूलभूत सुविधाओं को लेकर हर साल बजट बनाकर पेश किया जाता है किंतु इस बार देखने यह आ रहा है कि नगर पालिका द्वारा लगभग एक अरब 29 करोड़ का बजट पेश करना बताया जा रहा है किंतु जब इसकी जानकारी हमारे द्वारा नगर पालिका सीएमओ से ली गई तो उनके द्वारा यह कह कर मना कर दिया जी इसकी जानकारी उन्हें नहीं है

मुख्य नगरपालिका अधिकारी की जानकारी में नहीं बनाया गया है तो किसकी जानकारी में बना है- योगराज (कारो) लिल्हारे
जबकि बताया जा रहा है कि 21 मार्च को होने वाली परिषद की बैठक में यह बजट रखा जाएगा एवं इसकी जानकारी सभी पार्षदों को दी गई है किंतु जानकारी यह भी आ रही है कि यह जो बजट की सूची पार्षदों को दिया गया है वह बजट की सूची सही नही है इसे और इसमे अभी संशोधित किया जाएगा

विपक्ष का कहना है कि यदि संशोधित करके बनाया जाना था तो उन्हें यह एजेंडा सीएमओ साहब की सिल साइन से दिया ही क्यों गया आपको बता दें कि इस बार जो बजट बनाया गया है उसकी जानकारी सीएमओ को भी नहीं दी गई है किन्तु जो बजट का एजेंडा है वह सीएमओ की सील साइन से सभी पार्षदों को वितरित कर दिया गया है और विपक्षी पार्षद का कहते हैं कि उन्हें बजट की बैठक का एजेंडा मिल गया है और जो बजट पेश होना है उसकी समरी इसमे नहीं दी गई है जिसमें यह दर्शाया जाता है कि कहां से क्या किया जाएगा और कौन सी कौन सी चीज को इसमें समावेश करना है उसका विस्तार से कोई भी पत्र या एजेंडा उन्हें नहीं दिया गया है
जबकि हर साल बजट पेश होता था तो इसकी पूरी जानकारी सभी पार्षदों को मिलती थी जब इस पूरे विषय को लेकर उन्होंने सीएमओ से चर्चा की तो उन्होंने उनसे यह कह दिया कि अभी इस बजट में और संशोधन किया जाना है यदि उन्हें संशोधन ही करना था तो फिर हमें या एजेंडे की कॉपी क्यों दी गई और यदि यह प्रस्ताव परिषद में आता है तो वह इस बजट का विरोध करेगे
क्योंकि जब यह बजट कंप्लीट ही नहीं हुआ है तो उन्हें क्यों दिया गया या उन्हें परिषद के प्रस्ताव में क्यों रखा गया है यह पूरी तरह गलत है जब सारी चीज तैयार हो जाए उसके बाद हमें दिया जाना चाहिए था क्योंकि इसकी राशि में तो अंतर आएगा ही ऐसी स्थिति में तो बजट कम ज्यादा हो जाएगा

वहीं विपक्षी पार्षद योगराज (कारो) लिल्हारे ने तो यहां तक कह दिया कि यह जो बजट बनाया गया है वह मुख्य नगरपालिका अधिकारी की जानकारी में नहीं बनाया गया है तो किसकी जानकारी में बना है

पिछले सत्र का बजट जो इस सत्र के बजट से लगभग ४३ करोड़ कम है –

पिछले सत्र का बजट जो इस सत्र के बजट से लगभग ४३ करोड़ कम है जबकि इस साल ऐसा क्या हुआ कि बजट को कम करना पढ़ा जबकि देखा जाए तो जिस हिसाब से शहर बढ़ रहा है और हम शहर को मॉडल शहर बनाने की तर्ज की जो बात कर रहे हैं उसके हिसाब से तो यह बजट बहुत काम है
जबकि देखा जाए तो इस साल प्रदेश सरकार द्वारा विकास यात्रा भी निकाली गई थी और लोगों को शासन की योजनाओं से जोड़े जाने की बात कही गई थी तो फिर बजट में कमी क्यों की गई क्या सरकार से मिलने वाली राशि नगर पालिका को नहीं मिली या तो फिर यह ,कहे कि जिसके द्वारा यह बजट बनाया गया है उन्हें इसकी जानकारी नहीं थी बहरहाल सवाल तो बहुत खड़े हो रहे हैं इस बजट को लेकर के , जो लोगो को माडल शहर और सुंदर नगर बनाने का जो सपना दिखाया गया था क्या वह महज एक अरब २९ करोड़ के इस बजट में पूरे 33 वार्डो को मॉडल बनाने का सपना संभव हो पायेगा यह तो समय ही बताएगा

किसके द्वारा यह बजट अकेले में बनाया गया है-
बात करे नगरपालिका के इस बजट की तो आपको बता दें कि नगर पालिका परिसर में तो यह भी चर्चा चल रही थी कि इस बजट की जानकारी नाही विपक्ष के पार्षदों को तो है ही नही किन्तु कुछ लोगों का तो यह भी कहना था कि इसकी जानकारी बहुत से सत्ताधारी पार्टी के पार्षदों को भी इसकी जानकारी नहीं है
और ना ही कुछ विभाग के सभापति ओं को इसकी जानकारी दी गई है तो आखिर इस बजट में ऐसा क्या है, या किसके द्वारा यह बजट अकेले में बनाया गया है जिसक जानकारी आई मुख्य नगरपालिका अधिकारी को है ना ही सत्ताधारी पार्टी के पार्षदों को है और ना ही विपक्ष को है तो फिर यह बजट तैयार किया किसने हैं और आखिरकार इसकी जानकारी सभी को क्यों नहीं दी जा रही है यह सवाल दिनभर नगर पालिका परिसर में चलता रहा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here