दुनिया कोविड-19 वायरस (Covid-19) की मार से जूझ रही है आखिर ये वायरस आया कहां से ये सवाल सभी के जेहन में है,लोगों का कयास है कि ये चीन (China) से वो भी खासकर उसके वुहान प्रांत (Wuhan) से पूरी दुनिया में फैला है, वहीं चीन इस बात सदा से ही खंडन करता आया है कि ये वायरस उसके यहां से नहीं निकला और ना ही फैला है। इस बावत वायरस की उत्पत्ति की जांच के लिए कुछ दिनों पहले विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की टीम वुहान पहुंची थी।
चीन के वुहान शहर का दौरा करने वाले विश्व स्वास्थ्य संगठन के दल ने कहा है कि दिसंबर 2019 से पहले इस शहर में कोविड-19 वायरस के कोई संकेत नहीं थे, इस दल ने हाल ही में वुहान शहर का दौरा किया था, शुरुआत में टीम, वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (Wuhan Institute of Virology) भी पहुंची थी।