बीते दिनों प्रधानमंत्री मोदी के ऑस्ट्रेलियाई दौरे के दौरान दोनों देशों में बेहद गर्मजोशी भरे संबंध देखने को मिले, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भारत पहुंचने के तत्काल बाद ऑस्ट्रेलियाई विश्वविद्यालयों ने भारत के 6 राज्यों व 1 केंद्र शासित प्रदेश के भारतीय छात्रों पर स्टडी वीजा देने पर बैन लगाकर हैरान कर दिया। हालांकि ऑस्ट्रेलिया विश्वविद्यालयों ने भारतीय छात्रों पर ये अस्थायी बैन लगाया है। यहां जानें आखिर क्या प्रतिबंध लगाने का कारण –
इन दो यूनिवर्सिटी ने लगाया बैन
ऑस्ट्रेलिया में फेडरेशन यूनिवर्सिटी और वेस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी ने शिक्षा एजेंटों को निर्देश दिया है कि वे उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के छात्रों की भर्ती बंद करें। इन दोनों यूनिवर्सिटी ने 26 मई को ये निर्देश जारी करते हुए पत्र में लिखा है कि कुछ भारतीय क्षेत्रों के वीजा आवेदनों में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है, जिन्होंने नियमों का पालन नहीं किया है।