आगजनी से मकान सहित जेवरात एवं घरेलु सामग्री जलकर स्वाहा

0

लालबर्रा (पद्मेश न्यूज)। जनपद पंचायत लालबर्रा के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत रटेगांव निवासी गेंदलाल पटले के मकान में बुधवार को प्रात: ८ बजे अचानक आग लग जाने से मकान सहित मकान में रखी सामग्री जलकर राख हो चुकी है। साथ ही इस आगजनी से मकान मालिक को करीब ५ लाख रूपये का नुकसान हुआ है जिन्होने शासन-प्रशासन से मुआवजा दिलवाने की मांग की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रटेगांव निवासी गेंंदलाल पटले कृषि कार्य करते है जो रोजाना की तरह बुधवार को सुबह के समय खेत में महुआ चुनने चले गये थे और घर पर उनकी पत्नि थी। जो प्रात: ९.३० बजे खाना बना रही थी तभी तेल अधिक गर्म हो जाने एवं उसमें प्याज डालते ही कढ़ाई में आग भभक गया और कीचन रूम में रखे पैरा में आग लग गई और धीरे-धीरे आग तेज होने लगी। जिससे महिला घबरा गई और बाहर निकालकर आवाज लगाने लगी कि मकान में आग लग गई है। वहीं गेंदलाल पटले के मकान से धुआं निकलते देखकर पड़ोसी एवं ग्रामीणजन पहुंचे और तत्काल उसके पति व फायर बिग्रेड वाहन को आगजनी की आगजनी दी गई। साथ हीआग पर काबू पाने का प्रयास किया गया परन्तु कच्चा मकान होने एवं मकान में पैरा रखे होने के कारण आग इतनी तेज हो गई कि फायर बिग्रेड वाहन के पहुंचते तक मकान सहित मकान में रखे आलमारी, पेटी, खाने का सामान सहित समस्त सामग्री जलकर राख हो गई। वहीं फायर बिग्रेड वाहन के कर्मचारी व ग्रामीणजनों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया नही तो अन्य मकान भी इस आगजनी की चपेट में आ सकते थे। इस तरह से सब्जी बनाते समय कढ़ाई में तेल अधिक गर्म होने और प्याज डालते ही कढ़ाई में आग की लपट आने से गेंदलाल के मकान में आग लगी है। जिससे उसके जीवनभर की कमाई इस आगजनी की घटना में जलकर स्वाहा हो गई है। यानि की कपड़े, अनाज, जेवरात सहित समस्त सामग्री जल चुकी है जिससे उन्हे जीविकापार्जन करने में खासा परेशानियों का सामना करना पड़ेगा और लाखों रूपये का नुकसान हुआ है। साथ ही इस आगजनी की घटना से गेंदलाल के पास अब खाने, पहने के लिए कुछ नही बचा है जिससे उन्हे जीविकापार्जन करने में परेशानी होगी। ग्रामीणजनों ने एक बैठक आयोजित कर पीडि़त मकान मालिक को आर्थिक सहयोग करने का निर्णय लिया है ताकि उसे कुछ राहत मिल सके और शासन-प्रशासन से जल्द मुआवजा दिलवाने की मांग की है। वहीं पीडि़त मकान मालिक ने शासन-प्रशासन से मुआवजा दिलवाने की मांग की है।

फायर ब्रिगेड वाहन का अभाव, बालाघाट-वारासिवनी से बुलाना पड़ता है

आपकों बता दे कि लालबर्रा तहसील मुख्यालय के अंतर्गत ७७ ग्राम पंचायत एवं १०४ गांव है और इतना बड़ा क्षेत्र होने के बाद भी नगर मुख्यालय में फायर बिग्रेड वाहन नही होने के कारण आगजनी की घटना होने पर वारासिवनी, बालाघाट से फायर ब्रिगेड वाहन बुलवाना पड़ता है और उक्त स्थान से वाहन के आते तक आगजनी से काफी नुकसान हो जाता है। आपकों बता दे कि तहसील मुख्यालय में विगत वर्षोंसे स्थानीयजनों के द्वारा जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों एवं शासन-प्रशासन से फायर ब्रिगेड वाहन की मांग की जा रही है परन्तु उनके द्वारा इस अतिआवश्यक सेवा की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिसके कारण यदि नगर मुख्यालय में या आसपास के ग्रामों में किसी तरह की कोई आगजनी की घटना घटित होती है तो उसके लिए लोगों को वारासिवनी या बालाघाट नगरपालिका के फायर ब्रिगेड पर आश्रित होना पड़ता है और जब तक फायर ब्रिगेड वाहन घटनास्थल तक पहुंचती है। तब तक आग और भडक़ चुकी होती है एवं काफी नुकसान हो चुका होता है। ऐसी स्थिति में लालबर्रा मुख्यालय में फायर ब्रिगेड की कमी खल रही है। क्षेत्रीयजनों ने बताया कि लालबर्रा मुख्यालय एक बहुत ही बड़ा क्षेत्र है और आये दिन आगजनी की घटनाएं घटित होते रहती है उसके बावजूद भी फायर ब्रिगेड वाहन की व्यवस्था नही किया जा रहा है जिससे क्षेत्रीयजनों में शासन-प्रशासन के प्रति भारी आक्रोश व्याप्त है। क्षेत्रीयजनों ने शासन-प्रशासन से लालबर्रा मुख्यालय में एक फायर ब्रिगेड वाहन उपलब्ध करवाने की मांग की है ताकि आगजनी की घटनाओं पर समय पर काबू पाया जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here