क्रिकेटर केदार जाधव आजकल भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ रांची में हैं। इसी दौरान केदार धोनी के फार्म हाउस पर भी पहुंचे। केदार ने सोशल मीडिया के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर दो तस्वीरें साझा की हैं। इसमें वह धोनी के साथ उनके फॉर्म हाउस पर दिख रहे हैं। धोनी और केदार के साथ फोटो में एक घोड़ी‘सुनहरी’ भी नजर आ रही है। केदार ने इसमें तस्वीर के साथ लिखा , ‘ माही भाई और मैं सुनहरी के साथ। फार्महाउस पर अच्छा दिन बीता।’धोनी और केदार की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रही है। इसमें लोगों ने भी खुशी जतायी है। धोनी संन्यास के बाद केवल आईपीएल खेलते हैं और बाकि समय फार्म हाउस से लेकर अन्य कारोबार देखते हैं। वहीं केदार जाधव ने टीम इंडिया के लिए अंति बार फरवरी 2020 में खेला था। उसके बाद से ही वह टीम से बाहर हैं हालांकि वह सीएके से आईपीएल खेलते हैं। धोनी के इस फार्म हाउस में स्ट्रॉबेरी, शिमला मिर्च, ड्रेगन फ्रूट, तरबूज और खरबूज सहित अन्य की खेती होती है। इससे पहले यहां सैर के लिए सीएसके के ही अन्य क्रिकेट भी आये थे।