पाकिस्तान ने तीन मैचों की एकदिवसीय क्रिकेट सीरीज के अंतिम मैच में नीदरलैंड को 9 रनों से हरा दिया। इस मैच में पाक बल्लेबाज असफल रहे। पाक टीम को गेंदबाजों ने अपनी शानदार प्रदर्शन से जीत दिलाई। नसीम शाह ने 10 ओवर में 33 रन देकर सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए। वहीं बल्लेबाजी में कप्तान बाबर आजम ने 125 गेंदों पर सबसे ज्यादा 91 रन बनाये। आजम की इस धीमी पारी से उनके नाक एक अनचाहा रिकॉर्ड जुड़ गया है। इसी के साथ ही आजम साल 2017 से एकदिवसीय में 80 से कम स्ट्राइक रेट के साथ सबसे अधिक बार 90 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने हैं। नीदरलैंड के खिलाफ इस बार उनका स्ट्राइक रेट 72.80 का था। इस सूची में दूसरे स्थान पर वेस्टइंडीज के शाई होप और तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन हैं।
आजम ने एकदिवसीय क्रिकेट में पिछली 10 पारियों में 837 रन बनाये हैं और इस दौरान उन्होंने 9 बार 50 से अधिक का स्कोर बनाया है। इसके बाद भी वह फिर भी विराट कोहली के रिकॉर्ड से काफी पीछे हैं। विराट ने एकदिवसीय क्रिकेट की लगातार 10 पारियों में 5 बार 800 से अधिक रन बनाए हैं। वहीं 2018 में वह 900 का आंकड़ा भी पार करने में सफल रहे थे। वहीं ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के नाम 10 पारियों में 857 रनों का रिकार्ड है।