पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेजी से 10,000 रन बनाने वाले पहले एशियाई खिलाड़ी बने हैं। बाबर ने इसी के साथ ही भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली को पीछे छोड़ा। बाबर ने यहां पहले टेस्ट में मेजबान श्रीलंका के खिलाफ पहली पारी में 34 रनों की नाबाद पारी के दौरान ही यह रिकार्ड अपने नाम किया। बाबर अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10,000 रन बनाने वाले एशिया के सबसे तेज बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 228 पारियों में दस हजार रनों का आंकड़ा हासिल किया जबकि विराट ने 232 पारियों में ये रन बनाये थे। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10,000 रन के आंकड़े तक पहुंचने वाले वह 11 वें पाक बल्लेबाज हैं। उन्होंने पाक के ही दिग्गज बल्लेबाज जावेद मियांदाद के 248 पारियों के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ा।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10,000 रन तक पहुंचने वाले सबसे तेज खिलाड़ियों में वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर विव रिचर्ड्स (206 पारियों), हाशिम अमला (217 पारियां), ब्रायन लारा (220 पारियां) और जो रूट (222 पारियों) के बाद बाबर 228 पारियों में अंक तक पहुंचने वाले पांचवें सबसे तेज बल्लेबाज हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने इस उपलब्धि पर आजम को बधाई दी है। पीसीबी ने ट्वीट किया, 10,000 अंतरराष्ट्रीय रन। कप्तान बाबर आजम को यह उपलब्धि हासिल करने वाले 11वें पाक बल्लेबाज बनने पर बधाई।”