आजादी के अमृत महोत्सव के तहत कैच द रैन कार्यक्रम का हुआ आयोजन

0

बरसाती पानी को कैसे संग्रहित करें ,पानी को कैसे बचाएं जिसको लेकर भारत सरकार के जल मंत्रालय और युवा मंत्रालय द्वारा जल की महत्ता को लेकर जनजागरूकता अभियान के तहत नेहरू युवा केन्द्र द्वारा केंद्रीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक कैच द रैन कार्यक्रम के तहत जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में नेहरू युवा केन्द्र द्वारा नगरीय क्षेत्र के व्यस्ततम काली पुतली चौक पर ‘‘कैच द रैन’’ विषय पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया। 6 छात्रों के द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को बताया गया कि बरसाती पानी जीवन में कितना महत्व रखता है। नेहरू युवा केन्द्र के कार्यप्रभारी सी.आर. जंघेल ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव और वसुधा वंदना कार्यक्रम के तहत नेहरू युवा केन्द्र शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्र में जलस्तर को बनाये रखने के लिए बरसात के पानी को सहेजने के प्रति लोगों में जनजागरूकता फैला रहा है। जिसमें वॉटर हार्वेस्टिंग, मेढ़ बंधान, पौधारोपण और सोखपीठ, हेंडपंप से निकलकर बहने वाले पानी को सहेजने को लेकर लोगो को जागरूक किया जा रहा है, ताकि धरती सुखी ना रहे। उन्होने बताया कि अक्सर हम देखते है कि बरसात या अन्य स्थानों से पानी उचित प्रबंध नहीं किये जाने से व्यर्थ हो जाता है और यदि हम इसका उचित प्रबंध करें तो हम ना केवल पानी को सहेज पायेंगे बल्कि जलस्तर भी अच्छा रहने से भविष्य में पानी जैसी आवश्यकता की कमी महसुस नहीं होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here