आज शारजाह में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेन्जर्स बंगलोर (RCB) के बीच मुकाबला है। आज के मैच में दोनों ही टीमें नंबर दो पायदान पर पहुंचने की पूरी कोशिश करेंगी। चेन्नई की टीम में एमएस धोनी (MS Dhoni) और इन फॉर्म ऋतुराज गायकवाड़ हैं, तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) में कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और एबी डीविलियर्स जैसे खिलाड़ी हैं। आंकड़ों के मुताबिक ये अंक तालिका की दो सर्वश्रेष्ठ टीमों की जंग है। IPL 2021 में अब तक इन दोनों ही टीमों ने लाजवाब प्रदर्शन किया है। लेकिन दूसरे चरण में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच का अंतर बढ़ गया है। पिछले मैच में जिस अंदाज़ में CSK ने मुंबई इंडियंस को हराया और जिस तरह बेंगलुरु जिस तरह कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के ख़िलाफ़ हारी, उससे कहानी बदलती नजर आ रही है।
IPL 2021 के दूसरे चरण में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के दो टॉप बल्लेबाज एबी डीविलियर्स और ग्लेन मैक्सवेल के बल्ले से रन नहीं आ रहे हैं। इस वजह से बेंगलुरु का मध्यक्रम कमजोर पड़ता दिख रहा है। हालांकि ये टूर्नामेंट के दोबारा शुरू होने के बाद पहला ही मैच था, लिहाज़ा विराट कोहली की टीम को सिर्फ इस वजह से कम करके नहीं आंकना चाहिए। दूसरी तरह चेन्नई के ज्यादातर बल्लेबाज भी पिछले मैच में कुछ खास फॉर्म में नहीं दिख रहे थे। ऋतुराज गायकवाड़ के अलावा कोई भी बल्लेबाज अपना हुनर नहीं दिखा पाया। ऐसे में एमएस धोनी और ड्वेन ब्रावो से बेहतर पारी की उम्मीद की जानी चाहिए। फिलहाल दोनों ही टीमों में ऐसे कई स्टार खिलाड़ी हैं, जो केवल अपने दम पर टीम की किस्मत बदल सकते हैं, ऐसे में मुकाबला रोमांचक होगा, इसमें कोई दो राय नहीं होनी चाहिए।