सावन मास के चलते लगातार कोटेश्वर धाम में पूजा अर्चना कर अभिषेक किये जाने का क्रम भक्तों द्वारा जारी है । इसी के चलते आज सावन मास के अंतिम सोमवार को पूजा-अर्चना करने हेतु श्रद्धालु भक्तों व जल चढ़ाने के लिये कावडिय़ों की भारी भीड़ जमा होने की संभावना जतायी जा रही है। बीते सावन सोमवार को देखा जाये तो अब तक हजारों की संख्या में श्रद्धालू भक्तों द्वारा यहां पहुंचकर पूजन-अर्चन एवं अभिषेक किया जा चुका हैं। आज सावन के अंतिम सोमवार होने के चलते मंदिर में दिन भर कावडिय़े और शिव भक्त नजर आयेंगे। बोल बम सेवा समिति के तत्वाधान में भी सुबह चैली के लिये सैंकड़ों कावडिय़े रवाना होंगे जो छोटी बाघ नदी से जल लेकर संध्या में लांजी पहुंचकर दादा कोटेश्वर का अभिषेक करेंगे । इसके अलावा जिले से आये भक्तों के अलावा पड़ोसी राज्यों से आने वाले भक्तों द्वारा भी पूजन-अर्चन कर अभिषेक किया जावेगा।
बोल बम समिति द्वारा विशाल भण्डारे का आयोजन
प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी बोल बम सेवा समिति लांजी के तत्वावधान में आज सावन के अंतिम सोमवार को कोटेश्वर मंदिर के बाजू में विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया है। समिति के पदाधिकारियों ने सभी भक्तों से कार्यक्रम में शामिल होकर प्रसादी ग्रहण करने एवं पुण्य लाभ अर्जित करने की अपील की है।
मां नर्मदा जल लेकर पहुचेंगे कावडिय़े
विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी मां नर्मदा के संगम स्थल महाराजपुर मंडला से जल लेकर आ रहे कावडिय़ेे आज संध्या में लांजी पहुचकर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करेंगे । इन कावडिय़ों के नगर में पहुंचने पर जगह – जगह भव्य स्वागत किया जावेगा । बस स्टेण्ड में दादा कोटेश्वर जनकल्याण सेवा समिति एवं किरनापुरे परिवार द्वारा भव्य स्वागत कर महाप्रसादी का वितरण किया जावेगा ।
कृषि उपज व्यापारी संघ ने कोटेश्वर में किया महाप्रसादी वितरण
भगवान भोले की नगरी लांजी में पुरे सावन मास भर दादा कोटेश्वर के दर्शन लिए भक्तों का तांता लगा रहता है, वहीं शिव भक्तों के द्वारा यहां भंडारा कर महाप्रसादी वितरण किया जाता है। इसी कड़ी में रविवार को भगवान कोटेश्वर धाम में कृषि उपज व्यापारी संघ लांजी द्वारा महाप्रसादी का आयोजन कर वितरण किया गया, जिसमें भारी संख्या में लोगों ने उपस्थित होकर महाप्रसादी ग्रहण किया।










































