आज से लगातार 6 दिन बंद रहेंगे बैंक

0

हर महीने की तरह जुलाई में भी बैंकों में छुट्टियां हैं लेकिन खास बात यह है कि 16 जुलाई से लगातार 6 दिनों तक बैंक बंद रहेंगे। इसलिए बैंकिंग काम के लिए घरों से निकलने से पहले छुट्टियों के बारे में जरूर जान लें। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) बैंक की छुट्टियों को तीन कैटेगरी में बांटा है। रियल टाइम ग्रॉस सेटेलमेंट होलिडे, बैंकिंग क्लोजिंग डे, नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट होलिडे।  कुछ मान्यता प्राप्त छुट्टियों पर, देश में प्रत्येक बैंक, जैसे कि सरकारी और प्राइवेट बैंक, विदेशी बैंक, सहकारी बैंक और क्षेत्रीय बैंक बंद रहते हैं। नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट होलिडे के चलते विभिन्न शहरों में बैंक आज (16 जुलाई) से अगले छह दिनों के लिए बंद रहेंगे। आरबीआई की जुलाई में छुट्टियों की सूची के अनुसार, देहरादून में हरेला पूजा के अवसर पर 16 जुलाई, 2021 को बैंक बंद रहेंगे।

उसके बाद, अगरतला और शिलांग में बैंक 17 जुलाई, 2021 को यू तिरोत सिंग दिवस और खारची पूजा के लिए बंद रहेंगे। इसके अलावा, 18 जुलाई, 2021 को रविवार की वजह से भारतीय बैंक बंद रहेंगे। 19 जुलाई, 2021 को गंगटोक में गुरु रिम्पोछे के थुंगकर त्शेचु उत्सव के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे। और बकरीद के लिए, जम्मू, कोच्चि, श्रीनगर और तिरुवनंतपुरम में बैंक 20 जुलाई, 2021 को बंद रहेंगे। आइजोल, भुवनेश्वर, गंगटोक, कोच्चि और तिरुवनंतपुरम को छोड़कर, देश में सभी बैंक ईद-उल-अधा के लिए 21 जुलाई 2021 बंद रहेंगे। 

16 जुलाई 2021 से 21 जुलाई 2021 तक बैंकों की छुट्टियां

  1. 16 जुलाई 2021, शुक्रवार- उत्तराखंड में हरेला पूजा 
  2. 17 जुलाई 2021,  शनिवार – अगरतल्ला, शिलॉन्ग में यू तिरोत सिंग डे/खारची पूजा 
  3. 18 जुलाई 2021, रविवार- वीक ऑफ
  4. 19 जुलाई 2021, सोमवार- गुरु रिम्पोचे का थुंगकर त्शेचु (Guru Rimpoche’s Thungkar Tshechu), सिक्किम
  5. 20 जुलाई 2021, मंगलवार- बकरीद
  6. 21 जुलाई 2021- ईद अल अधा (आइजोल, भुवनेश्वर, गंगटोक, कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद नहीं होंगे)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here