आज से शुरू होगी कॉलेजो΄ मे΄ ऑनलाइन कक्षाए΄

0

बालाघाट (पद्मेश न्यूज)। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के चलते शासन के निर्देशों के तहत करीब 6 महीने के बाद एक बार पुन: महाविद्यालयों में शैक्षणिक प्रक्रिया आरंभ की जा रही है और यह शैक्षणिक प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन हो गई जिसकी तमाम तैयारियां महाविद्यालय स्तर पर की जा चुकी है उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशों के तहत 1 अक्टूबर से कॉलेजों में ऑनलाइन कक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है जिले में करीब 20000 छात्रों को ऑनलाइन शिक्षा प्रदान करने का लक्ष्य तय किया गया है वही नगर के पीजी कॉलेज में करीब 5000 छात्र इस प्रक्रिया से जुड़ेंगे ।
व्यावहारिक कठिनाइयो΄ को दूर करने के लिए भी तैयार महाविद्यालय प्रब΄धन
उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशों के तहत 1 अक्टूबर से शुरू होने वाली ऑनलाइन कक्षाओं के लिए वैसे तो महाविद्यालय स्तर पर व्यापक तैयारियां की गई हैं लेकिन कुछ व्यावहारिक कठिनाइयां है जो इस प्रक्रिया में व्यवधान उत्पन्न कर सकती है वर्तमान में जिले में करीब 40 से 50 फ़ीसदी ऐसे छात्र हैं जो कि जिले के वनांचल क्षेत्रों में निवास करते हैं जहां पर नेटवर्क समस्या एक आम बात है वहीं दूसरी ओर काफी ऐसे छात्र हैं जो गरीब परिस्थिति में उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं जिनके पास एंड्रॉयड मोबाइल फोन उपलब्ध नहीं है जिसके कारण इन्हें ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से शिक्षा प्रदान करना संभव नहीं है इस समस्या को लेकर उच्च शिक्षा विभाग के द्वारा एजुकेशन पोर्टल पर एक कैप्शन ईकंटेंट 1 अक्टूबर से सुबह 11:00 बजे से आरंभ किया जाएगा जिसमें मार्च महीने में महाविद्यालय स्तर पर जितनी भी वर्चुअल कक्षाएं संचालित की गई है उनके वीडियो और ऑडियो उपलब्ध होंगे इसके अलावा नए कंटेंट को भी इसके ऑप्शन में जोड़ा जाएगा यह गूगल के समान ही वर्क करेगा जिसमें सभी प्रदेश के सिलेबस का समावेश किया गया है यदि जिन छात्रों के पास एंड्रॉयड मोबाइल नहीं है या फिर नेटवर्क प्रॉब्लम है वह एक कंटेंट के माध्यम से अपनी प्रारंभिक शिक्षा शुरू कर सकते हैं।
जूम एप पर होगी पाब΄दी
ऑनलाइन कक्षाओं में मुख्यत: माइक्रोसॉफ्ट कक्षाएं गूगल कक्षा व्हाट्सएप के माध्यम से कक्षाओं का संचालन किया जाएगा इसके अलावा अन्य माध्यमों से भी छात्रों को उच्च शिक्षा प्रदान करने के प्रयास किए जाएंगे लेकिन जूम एप पर उच्च शिक्षा विभाग के द्वारा पूरी तरह से पाबंदी लगाई गई है ऑनलाइन कक्षाओं में जूम एप का उपयोग नहीं किया जा सकेगा कालेज प्रबंधन की मानें तो यह एप् चीन के द्वारा निर्माण किया गया है इसलिए इस पर पाबंदी लगाई गई है।
ऑनलाइन कक्षाओ΄ से छात्रो΄ पर पड़ेगा आर्थिक भार
महाविद्यालय में आयोजित की जाने वाली ऑनलाइन कक्षाओं का प्रमुख आधार एंड्राइड मोबाइल को माना गया है लेकिन छात्रों के लिए मोबाइल के माध्यम से ऑनलाइन शिक्षा प्राप्त करना इतना आसान नहीं होगा क्योंकि एक कक्षा को मोबाइल के माध्यम से अटेंड करने में करीब 2 जीबी डाटा खर्च होगा जो एक मध्यम या गरीब परिवार के साथ के लिए संभव प्रतीत नहीं होता है।
विधिवत तरीके से स΄चालित हो΄गी ऑनलाइन कक्षाए΄- प्राचार्य
इस संदर्भ में पद्मेश न्यूज़ से चर्चा के दौरान शासकीय की जटाशंकर त्रिवेदी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रवीण श्रीवास्तव ने बताया कि उच्च शिक्षा विभाग से प्राप्त निर्देश के अनुसार सत्र 2020- 21 के लिए स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम के ऑनलाइन कक्षाएं 1 अक्टूबर से प्रारंभ की जा रही है जिले के समस्त महाविद्यालय द्वारा समय सारणी जारी कर दी गई है एवं विद्यार्थियों को विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों से सूचना दी जा रही है ऑनलाइन कक्षाओं के लिए समस्त पाठ्यक्रमों स्नातक प्रथम व द्वितीय वर्ष एवं तृतीय वर्ष तथा स्नातकोत्तर स्तर की प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर की कक्षाएं निर्धारित समय सारणी के अनुसार होगी समस्त विद्यार्थी को सूचित कर दिया गया है कि वह अभी जिस व्हाट्सएप पर विभिन्न रूपों में जुड़े हैं उन्हीं पर समय सारणी एवं ऑनलाइन कक्षाओं के अलावा अन्य माध्यम से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं शिक्षक द्वारा ग्रुप में जोड़े जाने पर प्राप्त लिंक से निर्धारित समय में जुडऩा छात्रों के लिए अनिवार्य होगा स्नातकोत्तर स्तर के विद्यार्थी अपने विभाग के अध्यक्ष से भी संपर्क कर सकते हैं स्नातक प्रथम सेमेस्टर एवं स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर के नव प्रवेश इत विद्यार्थियों की भी कक्षाएं प्रारंभ हो रही है पोर्टल पर उपलब्ध मोबाइल नंबर द्वारा उन्हें कक्षाओं की सूचना एवं लिंक दी जा रही है जिन विद्यार्थियों के पास एंड्रॉयड मोबाइल नहीं है अथवा उसे नेटवर्क की समस्या है तो ऐसे छात्रों के लिए उचित शिक्षा विभाग के पोर्टल पर कल 11:00 बजे प्रारंभ हो जाएगा द्ग-ष्शठ्ठह्लद्गठ्ठह्ल पर जाकर साथ अपने विषय के अनुसार उपलब्ध व्याख्यान को देख एवं सुन सकेगा इसके अतिरिक्त विभाग द्वारा संचालित परीक्षाओं की रिकॉर्डिंग भी यूट्यूब पर उपलब्ध की जा रही है जिसे वे उस के माध्यम से देख सकते हैं इसके अतिरिक्त स्वयं पोर्टल शिक्षा आदि अनेक माध्यम है जिससे छात्र की विषय सामग्री उपलब्ध है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here