आतंकियों ने फिर दो मजदूरों पर चलाईं गोलियां

0

जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियां थमने का नाम ही नहीं ले रही है। इसी बीच आतंकवादियों ने एक बार फिर बाहरी नागरिकों पर गो‎लियां चलाई हैं। जानकारी के मुताबिक पुलवामा के खरपोरा में आतंकियों ने बिहार के दो मजदूरों पर फायरिंग की है। इस घटना में दोनों मजदूर बुरी तरह से घायल हो गए, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। गोली की आवाज सुनने पर वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। वहीं सुरक्षाबल भी घटनास्थल पर पहुंचे लेकिन आतंकी तब तक वहां से भाग गए। सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलवामा के खरपोरा रत्नीपोरा में आतंकियों ने बिहार के 2 मजदूरों पर फायरिंग कर उन्हें घायल कर दिया है। इन घायल मजदूरों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनकी हालात स्थिर बताई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here