आदिवासियों के हत्यारों को फाँसी की मांग

0

गौ मांस तस्करी के शक में सिवनी जिले के कुरई सिमरिया गांव में बीते दिनों की गई 2 आदिवासियों की हत्या से आदिवासी सहित अन्य संगठनों में रोष व्याप्त है।जिसको लेकर विभिन्न संगठनों ने संयुक्त रूप से घटना की निंदा करते हुए गुरुवार को कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। ओबीसी, एसटी, एससी, माइनॉरिटी, कांग्रेसी, एमआईएम बिरसा ब्रिगेड सहित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से सौंपे गए।

इस घटना के लिए बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को जिम्मेदार ठहराते हुए इसे एक सुनियोजित तरीके से गई हत्या बताया है। वहीं उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच कराने, पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा व न्याय देने सहित इस हत्याकांड में लिप्त आरोपियों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग की है।

जिन्होंने मामले में इंसाफ न मिलने, औऱ उनकी समस्त मांगे पूरी ना होने पर समस्त संगठनों के साथ सड़कों पर उतरकर उग्र आंदोलन किए जाने की चेतावनी दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here