नगरी विकास के तमाम दावों के बीच नगर वासियों को साफ सफाई, सड़क, बिजली, पानी, और नाली जैसी मूलभूत सुविधाएं भी नहीं मिल पा रही है। जहां नगर के कई वार्ड ऐसे हैं जहां के वाशिंदे अब तक बुनियादी सुविधाओं को मोहताज है।जिसके चलते स्थानीय लोगों में नगर पालिका के प्रति नाराजगी देखी जा रही है ।मूलभूत सुविधाओं की दरकार का ताजा मामला वार्ड नगर के वार्ड नंबर 4 देवटोला का है। जहां के लोग आधी अधूरी सड़क निर्माण को लेकर इन दिनों काफी परेशान है ।बताया जा रहा है कि देवटोला क्षेत्र को जब नगरपालिका के अधीनस्थ लिया गया था ।तब एक बार उनके वार्ड में सड़क निर्माण का कार्य कराया गया था ,जहां ठेकेदार ने आधी सड़क बनाई और आधी सड़क का निर्माण नहीं कराया। तब से लेकर आज तक सड़क निर्माण कार्य रुका हुआ है। और तब से ही आधी अधूरी सड़क का निर्माण आज तक पूरा नहीं किया गया हुआ है। जिसके चलते वार्डवासी काफी परेशान हैं।जिन्होंने यथाशीघ्र अधूरी सड़क का निर्माण किए जाने की मांग की है।
वार्ड वासियों के अनुसार प्रत्येक नगर पालिका चुनाव में सड़क निर्माण का मुद्दा गूंजता है जहां चुनाव में खड़े जनप्रतिनिधि, पार्टी के लोग, और हर कोई प्रत्याशी चुनाव जीतने के बाद सड़क का र्निर्माण कार्य शुरू करने के आश्वासन देता हैं। लेकिन चुनाव जीतने के बाद वार्डवासियों को दिया गया आश्वासन पूरा नहीं किया जाता। वही वार्डवासियों की कहीं कोई सुनवाई नहीं की जाती। उन्होंने बताया कि जनप्रतिनिधि और नेताओं द्वारा हर बार सड़क निर्माण को लेकर आश्वासन दिया जाता है लेकिन उस आश्वासन को पूरा नहीं किया जाता वार्ड वासी आज भी उसी आश्वासन पर अपनी जिंदगी गुजार रहे हैं और यहां सड़क का मुद्दा हर चुनाव में गूंजता है।
वही इस पूरे मामले को लेकर दूरभाष पर की गई चर्चा के दौरान वार्ड नंबर 4 देवटोला पार्षद दिनेश बसेने ने बताया कि वार्ड की अधूरी सड़क स्वीकृत हो गई है। उसको विधायक निधि से बनाया जाएगा। जिसके टेंडर भी जारी कर दिए गए हैं ।जहां जल्द ही ठेकेदार द्वारा उक्त सड़क का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।