रोटरी क्लब आफ बालाघाट टाइगर्स द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी आनंदम उत्सव का आयोजन किया गया है जिसका शुभारंभ 29 नवंबर से किया गया है जो भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालसिंह आर्य के मुख्य आतिथ्य में किया गया। शुभारंभ के अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश भटेरे, नगरपालिका अध्यक्ष भारती ठाकुर, युवा नेत्री मौसम हरिनखेडे, सुरजीत सिंह ठाकुर सहित अन्य अतिथि शामिल रहे। रोटरी क्लब बालाघाट टाइगर्स द्वारा आयोजित किया गया आनंदम उत्सव में पहले दिन से ही रौनक देखी जा रही है, बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों द्वारा इसका आनंद उठाया जा रहा है।
रोटरी क्लब द्वारा आयोजित आनंदम उत्सव को हर वर्ष की तरह अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। यहां 147 स्टाल लगाए गए हैं जिसमें फूड के 20 स्टॉल है साथ ही व्यापारियों के और ऑटोमोबाइल कार सेक्शन भी है। दोपहर 4 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक आनंदम उत्सव में रोजाना विविध कार्यक्रम किये जा रहे है।
आनंदम उत्सव में सांस्कृतिक सामाजिक कार्यक्रमों के साथ-साथ मनोरंजन झूले व प्रतियोगिताओं का समावेश किया गया है साथ ही लघु कुटीर एवं राज्यस्तरीय उत्पादकर्ताओं को अपने उत्पादों के प्रदर्शन करने एवं विक्रय करने के लिए प्राथमिकता दी गई है जो वास्तविक तौर पर मेहनत करते हैं। आनंदम उत्सव में हथकरघा वस्त्र प्राकृतिक वस्तुओं से बनी चीजें आदि का समावेश किया गया है वही स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर अपनी प्रतिभा को इस मंच के माध्यम से सामने लाया जा रहा है। वही रोटटी क्लब आफ बालाघाट टाइगर्स द्वारा इस वर्ष मिस बालाघाट, मिसेस बालाघाट एवं मिस्टर बालाघाट का भी आयोजन किया जा रहा है।