गौरतलब है कि लड़की के जन्म से लेकर शादी तक उसके घरवालों को खर्च की चिंता सताती है। सरकार ने माता-पिता की इसी चिंता को दूर करने के लिए सुकन्या समृद्धि योजना शुरू की है। इस योजना में निवेश तक लड़की 21 साल की उम्र में लाखों रुपये की मालकिन बन सकती है। आइए जानते हैं इस योजना में निवेश पात्रता क्या है।
सुकन्या समृद्धि योजना मैच्योरिटी
अगर आप सुकन्या समृद्धि में अपनी बेटी के नाम से खाता खुलवाते हैं, तो आपको 8% की दर से पैसा मिलेगा। योजना के हिसाब से खाते में 21 साल तक 69 लाख रुपये जमा होंगे। वहीं स्कीम में निवेश करने पर आयकर की धारा 80सी के तहत 1.5 लाख रुपये की टैक्स कटौती का लाभ मिलेगा। यदि आप वार्षिक 1.5 लाख रुपये का निवेश करते हैं, तो आपको हर महीने 12,500 रुपये डिपॉजिट करने होंगे।
भारत सरकार महिलाओं और लड़कियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई तरह की योजनाएं लागू कर रही हैं। इन्हीं स्कीम्स में से एक सुकन्या समृद्धि योजना है। सरकार ने कुछ बचत योजनाओं की ब्याज दर में बढ़ोतरी की है। इन छोटी बचत स्कीम्स में सुकन्या समद्धि योजना भी शामिल है। इस स्कीम की ब्याज दर बढ़ा दी गई है। अब निवेश पर 7.60 फीसदी की जगह 8 फीसदी का ब्याज मिलेगा। ये दरें वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही के लिए लागू की गई हैं।