आपसी रंजीस में प्राण घातक हमला तीन व्यक्ति घायल

0

वारासिवनी(पद्मेश न्यूज)। रामपायली पुलिस थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत नवेगांव तीन में १४ जून को आपसी रंजीस को लेकर बिसेन परिवार के सदस्यों पर अटराहे परिवार के द्वारा प्राणघातक हमला कर दिया गया। जिसमें किशनलाल बिसेन, रज्जू बिसेन, प्रकाश बिसेन गंभीर रूप से घायल हो गये। यह घटना उस समय की बताई जा रही है जब बिसेन परिवार के सदस्य ट्रैक्टर से गोबर की खाद लेकर खेत जा रहे थे। मामले में परिजनों के द्वारा तत्काल घायलों को सिविल अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया है। जहां उनका प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए जिला चिकित्सालय रिफर कर दिया गया हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार नवेगांव तीन निवासी किशनलाल बिसेन का परिवार खेती किसानी करता है। जो अपने परिवार के सदस्यों के साथ घर में रखी हुई गोबर की खाद को ट्रैक्टर में भरकर खेत में खरीफ की फसल लगाने के पहले डालने के लिए जा रहे थे। इस दौरान ट्रेक्टर में किशनलाल बिसेन, रज्जू बिसेन ,प्रकाश बिसेन ,संतोष बिसेन ,महेश बिसेन, अशोक हरिनखेंडे ,अज्जू बिसेन सहित अन्य लोगों शामिल थे। तभी रास्ते में मां शारदा मंदिर के पास में ग्राम के भाऊलाल अटराहे ,नेतलाल अटराहे ,जियालाल अटराहे, महेन्द्र अटराहे सहित अन्य लोगों के द्वारा ट्रैक्टर रोककर लोहे की सरिया एवं कुल्हाड़ी से प्राण घातक हमला करना प्रारंभ कर दिया गया। इस मारपीट में किसानलाल पिता पूरनलाल बिसेन ,रज्जु पिता ईश्वरी बिसेन ,प्रकाश पिता नंदकिशोर बिसेन सभी नवेगाव ३ निवासी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना में घायलों को ग्रामीणों सहित परिजनों के द्वारा तत्काल सिविल अस्पताल में लाकर भर्ती किया गया । जहां पर डॉक्टर के द्वारा सभी का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए बालाघाट रिफर कर दिया गया है। इसमें किशनलाल बिसेन और रज्जू बिसेन को सर के ऊपर सरिया की मार से गंभीर चोट आई है। यह घटना का कारण दोनों परिवारों के बीच पुरानी रंजीश को बताया जा रहा है। जिसको लेकर यह मारपीट हुई है तो वहीं परिजनों के द्वारा रामपायली थाने में भी शिकायत दर्ज करवा दी गई है।

टै्रक्टर में खाद लेकर जा रहे थे तभी कुछ लोगो ने मारपीट कर दिया-प्रकाश बिसेन

घायल प्रकाश बिसेन ने बताया कि हम नवेगांव तीन के रहने वाले हैं ट्रैक्टर से हम खाद लेकर खेत की तरफ जा रहे थे। इस दौरान ट्रैक्टर में संतोष बिसेन, महेश बिसेन ,अशोक हरिनखेंडे ,अज्जू बिसेन सहित हम सभी लोग थे। यह ट्रैक्टर को कुछ लोगों के द्वारा रास्ते में रोका गया जिनके हाथ में लोहे की सरिया और टांगिया थी जिन्होंने अचानक हमारे ऊपर हमला करना प्रारंभ कर दिया। जिसमें नेतलाल अटराहे ,भाऊलाल अटराहे थे फिर जियालाल अटराहे ,महेंद्र ,नानू सभी लोग आ गए। उन लोगों ने हमें मारपीट करना प्रारंभ कर दिया यह घटना करीब ६ बजे की है जबकि हमारा कोई झगड़ा नहीं था और ना ही कुछ हुआ था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here