मपायली थाना अंतर्गत ग्राम देवगांव में 30 अक्टूबर को दो परिवार के विवाद में लोहे के धारदार हथियार से हितेश घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार देवगांव निवासी 35 वर्षीय हितेश पिता रेखचन्द ठाकरे का देवगांव निवासी अनिल बारसागड़े दशराम तुरकर
ममता बारसागड़े से पुराना विवाद है। जिसे लेकर दोनों के मध्य 30 अक्टूबर को पुनः विवाद हुआ जिसमें लोहे के धारदार हथियार से हितेश ठाकरे घायल हो गया। घटना के संबंध में जानकारी देते हुए घायल हितेश ठाकरे ने बताया कि ग्राम में उनका 30 अक्टूबर को अनिल बारसागड़े दशराम तुरकर
ममता बारसागड़े से विवाद हो गया जिसमें उनके द्वारा गांव की भाषा में आडू मतलब लोहे की एक मोटी धारदार वस्तु जिससे लकड़ी फोड़ी जाती है उससे मारकर घायल कर दिया। जिसमें काफी खून निकला है। जिन्हें फिलहाल सिविल अस्पताल वारासिवनी इलाज कराने के लिए लाया गया था। जो वापस अपने गांव चले गये ताकि परिवार की सहमति से उचित उपचार के लिए अच्छे अस्पताल में भर्ती किया जा सके। जिन्हें शरीर के विभिन्न स्थानों पर चोट आई है