श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला का नार्को टेस्ट गुरुवार को भी संभव नहीं लग रहा है। आफताब को सर्दी-बुखार है और इसके बुधवार को उसका पॉलीग्राफी टेस्ट पूरा नहीं हो पाया है।
पॉलीग्राफी टेस्ट में देरी का मतलब यह है कि नार्को टेस्ट गुरुवार को नहीं हो सकता है। फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी के अफसर ने न्यूज एजेंसी PTI को बताया कि पॉलीग्राफी टेस्ट तभी जारी रह सकता है, जब आफताब की तबीयत सही हो।
हालांकि, आज आफताब को महरौली पुलिस स्टेशन से बाहर ले जाया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उसे रोहिणी की FSL ले जाया गया है। पॉलीग्राफी टेस्ट की प्रोसेस एक बार फिर शुरू कर दी गई है।
आज के सबसे बड़े अपडेट्स…
- श्रद्धा मर्डर केस में अमित शाह ने कहा कि हत्या करने वाले को कम से कम समय में कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी।
- मीडिया रिपोर्ट्स में जांच के दस्तावेजों के हवाले से दावा किया जा रहा है कि आफताब ने पहले गला दबाकर श्रद्धा का मर्डर किया और इसके बाद उसके टुकड़े किए।
- पुलिस सूत्रों के मुताबिक, श्रद्धा और आफताब का एक कॉमन फ्रेंड भी सामने आया है, जो ड्रग्स बेचा करता था। यह भी पता चला कि श्रद्धा और आफताब के बीच कई बार ब्रेकअप हुआ था, हालांकि दोनों बाद में सुलह कर साथ रहने लगते थे।
आज का सबसे बड़ा अपडेट: मुंबई पुलिस के नो एक्शन की जांच होगी
1. श्रद्धा का 2 साल पहले का शिकायत पत्र सामने आया
एक दिन पहले बुधवार को श्रद्धा की एक पुिलस कम्प्लेंट मीडिया में आई थी। 23 नवंबर 2020 की इस कम्प्लेंट में श्रद्धा ने पुलिस से कहा था कि आफताब ने उसे जान से मारने की कोशिश की। अगर पुलिस ने एक्शन नहीं लिया तो आफताब उसे टुकड़े-टुकड़े कर देगा। यानी मर्डर से 2 साल पहले श्रद्धा ने जो शिकायत की थी, वैसा ही आफताब ने किया। इस शिकायत पत्र के सामने आने के बाद मुंबई पुलिस पर सवाल उठे थे।
2. मुंबई पुलिस ने कहा- श्रद्धा ने ही शिकायत वापस ले ली
23 नवंबर 2020 को मुंबई की पालघर पुलिस को लिखे गए शिकायत पत्र पर महाराष्ट्र पुलिस ने बुधवार को ही जवाब दिया। DCP सुहास बावाचे ने कहा कि श्रद्धा की शिकायत पर उस वक्त वाजिब कार्रवाई की गई थी। बाद में श्रद्धा ने लिखकर दिया कि आफताब और उसके बीच जो भी विवाद था, वो सुलझ गया है और दोनों में सुलह हो गई है। इसके बाद हमने केस बंद कर दिया था।
3. फडणवीस बोले- शिकायत पर एक्शन लेते तो श्रद्धा बच सकती थी
महाराष्ट्र के डिप्टी चीफ मिनिस्टर देवेंद्र फडणवीस ने कहा- अगर वक्त रहते पुलिस एक्शन लेती तो श्रद्धा को बचाया जा सकता था। उन्होंने कहा कि हम इस बात की जांच कराएंगे कि कोई भी एक्शन क्यों नहीं लिया गया। मैंने वो पत्र देखा है और वो बेहद गंभीर है। मैं किसी पर भी आरोप नहीं लगाना चाहता हूं, लेकिन किसी शिकायत पर कोई एक्शन नहीं लिया गया है तो इसकी जांच जरूर होनी चाहिए।