आयुर्वेद चिकित्सकों को सर्जरी करने की कानूनी मान्यता का विरोध

0

आयुर्वेद चिकित्सकों को सर्जरी करने की कानूनी मान्यता मिलने के खिलाफ इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने 8 दिसंबर को सांकेतिक रूप से प्रदर्शन कर 11 दिसंबर को संपूर्ण देश में 1 दिवसीय हड़ताल किए जाने का आह्वान किया था। जिनके इस आह्वान का समर्थन करते  हुए जिला अस्पताल के चिकित्सकों के अलावा डेन्टल एसोसिएशन और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, सहित नगर के अन्य एमबीबीएस चिकित्सको ने मंगलवार को  नगर के अम्बेडकर चौक में सांकेतिक धरना प्रदर्शन कर आयुर्वेद चिकित्सको को सर्जरी करने की मान्यता देने वाले इस कानून को रद्द करने ,सर्जरी वाली अधिसूचन को वापस लेने और चार समितियों के गठन को रद्द करने की मांग की है।

वही उन्होंने मांग पूरी ना होने पर 11 दिसम्बर को इमरजेंसी सेवा को छोड़कर अपनी सेवाएं बंद कर विरोध प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है ।

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के जिला सचिव डॉ पंकज महजन ने जहा इस कानून को लोगो के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वाला कानून बताया तो वही डॉ बीएम शरणागत ने इस कानून को खिचड़ीकरण बताते हुए इसे राजनीति से प्रेरित कानून होने की संज्ञा दी है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here