रामकिशोर नानो कांवरे ने परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के 55 ग्रामों की पेयजल योजना के लिए 146 करोड़ रुपये की स्वीकृति दिये जाने पर मुख्यमंत्री श्री चौहान के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष एवं विधायक गौरीशंकर बिसेन ने कहा कि राज्य सरकार ने सर्राटी सिंचाई परियोजना के लिए 30 करोड़ रूपये स्वीकृत किये गये हैं। अब बालाघाट में नये साईंस कॉलेज एवं रेलवे ओव्हर ब्रिज की जरूरत है। पूर्व विधायक रमेश भटेरे ने स्वागत उद्बोधन दिया।
कार्यक्रम में खनिज विकास निगम के अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल, जिला पंचायत की प्रधान श्रीमती रेखा बिसेन, सांसद डॉ. ढालसिंह बिसेन, विधायक, जन-प्रतिनिधि, स्व-सहायता समूह की महिलाएँ और बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद