मध्य प्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष एवं विधायक गौरीशंकर बिसेन द्वारा 16 अगस्त को स्थानीय कलेक्टर सभा कक्ष में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें उनके द्वारा 5 सितंबर को प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान के आगमन को लेकर जानकारी दी गई तो 5 सितंबर को बालाघाट को गौरव दिवस के रूप में बनाने की बात कही
आपको बता दें कि आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन के द्वारा प्रेस वार्ता में बताया गया कि अब हर वर्ष 5 सितंबर को डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन पर बालाघाट गौरव दिवस नामकरण कर उत्साह के रूप में मनाया जाएगा वही मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखने के लिए प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान भी बालाघाट पहुंच रहे हैं जिसकी जानकारी आयोग अध्यक्ष के द्वारा दी गई है
शहर के 1 लाख से अधिक लोगों को करवायेगे भोजन-
तो वहीं उन्होंने यह भी बताया की बालाघाट गौरव दिवस पर सभी शहर वासियों को अपने साथ शामिल कर उनके साथ में वह पारिवारिक रूप से भोजन कर यह गौरव दिवस का कार्यक्रम बनाना चाहते हैं क्योंकि उनका मानना है कि परिवार के साथ भोजन करने का अपना एक अलग ही महत्व होता है जिसको देखते हुए उन्होंने शहर के सभी 33 वार्ड के लोगों को खाना खिलाने का निर्णय लिया है जिसमें 1 लाख से अधिक लोगों का सामूहिक रूप से भोजन बनाया जाने की जानकारी दी एवं शहर वासियों को परेशानी ना हो इसको देखते हुए सभी वार्डो में बने मांगलिक भवनों में भोजन खिलाने की व्यवस्था किये जाने की बात कही है उन्होंने यह भी बताया कि 15 अगस्त को ही उनके द्वारा पुलिस ग्राउंड में यह घोषणा कर दी गई थी कि वह 16 अगस्त के दिन अपनी ओर से कलेक्ट्रेट सभागार में सभी शासकीय कर्मचारी एवं मीडिया कर्मियों को अपनी ओर से भोजन करवाएंगे एवं उनके द्वारा 16 अगस्त को सभी कर्मचारियों को भोजन भी करवाया गया है
आउट आफ टर्न प्रमोशन वाले पुलिसकर्मियों को भी हौसला अफजाई करेंगे प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान यह भी जानकारी आयोग अध्यक्ष के द्वारा दी गई और उन्होंने बताया कि जिस प्रकार से आज पुलिस जवानों के द्वारा क्षेत्र में लगातार सफलता हासिल की जा रही है उसे देखते हुए भी 5 सितंबर को आ रहे प्रदेश के मुखिया द्वारा पहले पुलिस लाइन स्थित पुलिस जवानों को आउट आफ टर्न प्रमोशन पर उनका हौसला अफजाई करेंगे उसके बाद वहां मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखने के कार्यक्रम में शामिल होंगे
नही बदल रहा जिले का नाम –
प्रकार से बालाघाट गौरव दिवस को लेकर पहली बार कार्यक्रम आयोजित करने पर बालाघाट जिले का नाम बदलने की बात कही जा रही थी उसे पर आयोग अध्यक्ष के द्वारा स्पष्ट शब्दों में यह कह दिया गया कि बालाघाट जिले के नाम बदलने को लेकर ऐसा कोई प्रस्ताव जिला प्रशासन को नहीं भेजा गया है
कुछ लोग हवा में तीन मार देते हैं –
उपभोक्ता नागरिक मंच द्वारा होने वाली अभ्यारण को लेकर सरकार को प्रस्ताव निरस्त करने के विषय पर आयोग अध्यक्ष द्वारा कहा गया कि कौन सा मंच क्या करता है या उनके विषय है वहां बहुत खुले विचारों वाले व्यक्ति हैं और राष्ट्र के निर्माण में सभी प्रकार के डेवलपमेंट अपना महत्व रखते हैं और उन्होंने यह भी बताया कि यदि अभ्यारण के नियमों को यदि कोई भी पड़ता है और उसका महत्त्व को समझता है तो वहां आयोग अध्यक्ष को सही ठहरा एंगे आगे उन्होंने यह भी बताया कि कुछ लोग हवा में तीन मार देते हैं की अभ्यारण यहां बना था या इन शर्तो से बना था, तो ऐसी हवा में तीर चलाने से कुछ नहीं होगा चाहे तो वह भी हवा में यह कर सकते हैं कि कुछ लोगों के द्वारा रिसोर्ट बनाने के लिए 100 एकड़ जमीन पहले ही खरीद ली गई थी तो क्या हुआ सही होगा इसलिए वहां कोई भी बात हवा में नहीं करना चाहते हैं किंतु आयोग अध्यक्ष द्वारा इसके पहले भी यह कहा गया था कि सोनेवानी अभ्यारण में कुछ लोग के द्वारा जमीन ले ली गई है किंतु आज तक उन लोगों के नाम सार्वजनिक नहीं किए गए हैं