नगर में स्थित गुरूनानक धर्मशाला में पूज्य सिंधी पंचायत के तत्वावधान में 23 मार्च को झूलेलाल जयंती महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर प्रात: 10 बजे युवाओं के द्वारा प्रभात फेरी के माध्यम से बाईक रैली निकालकर नगर के विभिन्न चौक-चौराहों का भ्रमण करते हुए कार्यक्रम स्थल पहुंचे। जहां दोपहर 12 बजे भोग साहाब की पूजा अर्चना कर आरती के पश्चात भजन कीर्तन किया गया। जिसके बाद लंगर का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में स्वजातीय व गैर स्वजातीय बंधुओं ने उपस्थिति दर्ज करवाकर झूलेलाल और नानक देव जी का आशीर्वाद ग्रहण कर धर्म लाभ अर्जित किया। इस अवसर पर पूज्य सिंधी पंचायत सहित अन्य स्वजातीय बंधु मौजूद रहे।
बाइक रैली का हुआ आयोजन
सिंधी समाज के युवाओं के द्वारा झूलेलाल जयंती के अवसर पर सुबह 10 बजे बाइक रैली का आयोजन किया गया यह रैली गुरु नानक धर्मशाला से निकाली गई। जिसने नगर के विभिन्न चौक चौराहों व गलियों का भ्रमण किया। इस दौरान रैली में डीजे पर बज रहे आयो लाल झूलेलाल सहित अन्य भजनों पर नगर में जगह-जगह रैली को रोककर युवाओं के द्वारा जमकर नृत्य भी किया गया।
निकली गयी भव्य शोभायात्रा
गुरु नानक धर्मशाला से शाम करीब 5 बजे लंगर कार्यक्रम के बाद भव्य शोभायात्रा बैंड बाजे की धुन पर निकाली गई। यह शोभायात्रा में बड़ी संख्या में सिंधी समाज व अन्य समाज के लोगों ने उपस्थिति दर्ज करवाई। जो नगर के जयस्तंभ चौक नेहरू चौक अंबेडकर चौक सहित विभिन्न चौक चौराहों का भ्रमण कर कटंगी रोड़ होते हुए शोभायात्रा चंदोरी गौशाला के समीप स्थित तालाब पहुंची जहां पर कलशों का विसर्जन कर शोभा यात्रा का समापन किया गया।
जयंती में शामिल हुए निगम अध्यक्ष श्री जयसवाल
झूलेलाल जयंती कार्यक्रम में म.प्र. शासन के खनिज विकास निगम अध्यक्ष विधायक प्रदीप जायसवाल अपने कार्यकर्ताओं के साथ शामिल हुए। जहां मत्था टेक कर नगर सहित क्षेत्र व प्रदेश के सुख शांति की कामना की एवं स्वजातीय बंधुओं के साथ लंगर में शामिल होकर प्रसाद ग्रहण की। जिसमें विधायक प्रदीप जायसवाल ने क्षेत्रीयजनों को चैत्र नवरात्र, हिन्दु नववर्ष, गुडीपाड़वा एवं झुलेलाल जयंती की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हिन्दु नववर्ष पर मुख्य रूप से नवरात्रा पर्व मनाया जाता है। जिसमें मातारानी के नौ रूपों की पूजा अर्चना की जाती है और पर्व के दौरान कलश यात्रा सहित विविध कार्यक्रम आयोजित किये जाते है। वहीं नगर में सिंधी समाज के द्वारा झूलेलाल जयंती का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें शामिल होकर नगर सहित क्षेत्र के लोगों के तरक्की करने की कामना की गई। इस अवसर पर श्री जयसवाल के साथ पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती स्मिता जयसवाल नगर पालिका अध्यक्ष सरिता दांदरे उपाध्यक्ष प्रीति शिव अध्यक्ष प्रतिनिधि मनोज दांदरे पूर्व पार्षद सुनील जायसवाल आनंद बिसेन सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
पूर्व विधायक डॉ निर्मल ने दरबार में टेका मत्था
गुरु नानक धर्मशाला मैं आयोजित झूलेलाल जयंती में पूर्व विधायक डॉ योगेंद्र निर्मल अपने कार्यकर्ताओं के साथ शामिल हुए। जिन्होंने दरबार में अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर मत्था टेक कर नगर सहित क्षेत्र की सुख शांति समृद्धि की कामना की। उन्होने सिंधी समाज के गणमान्य नागरिकों को झूलेलाल जयंती, नववर्ष एवं नवरात्र पर्व की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर भाजपा पदाधिकारी सदस्य मौजूद रहे।
पूज्य सिंधी पंचायत अध्यक्ष लक्खी रामचंदानी ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी झूलेलाल जयंती धूमधाम से मनाई गई एवं विविध कार्यक्रम आयोजित किये गये। जिसमें सुबह बाईक रैली निकाली गई, दोपहर में भोग साहाब की पूजा अर्चना कर आरती के बाद लंगर का आयोजन किया गया एवं शाम 5 बजे शोभायात्रा निकालकर ज्योति कलशों का विसर्जन कर कार्यक्रम का समापन किया गया। श्री रामचंदानी ने बताया कि जयंती के माध्यम से स्वजातीय बंधुओं को संदेश देना चाहते है कि सभी संगठित होकर एक साथ रहकर जीवन को खुशमय बनाये। वही श्री झूलेलाल के द्वारा बताए गए मार्ग पर चलकर अपनी और अपने समाज सहित अपने क्षेत्र और देश को आगे बढ़ाने की बात कही।