आरटीओ चेक पोस्ट बोनकट्टा में आरक्षक के साथ चार लोगों ने की मारपीट !

0

तिरोड़ी थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम बोनकट्टा स्थित परिवहन चेकपोस्ट में पदस्थ एक आरक्षक दुरेंद्रकुमार राहंगडाले को 4 लोगों ने हाथ बुकको से मारपीट कर उसे जान से मार डालने की धमकी दे दी। यह घटना 29 दिसंबर को 10:00 बजे के करीब उस समय हुई जब यहां वाहन चेकिंग की जा रही थी। तिरोड़ी पुलिस ने इस मामले में राहुल गुरुदेव शुभम जुबेर के विरुद्ध अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू किया। चारों आरोपी घटना के बाद से फरार है जिनकी तलाश की जा रहीी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आरक्षक दुरेंद्र कुमार राहंगडाले परिवन चेक पोस्ट बोनकट्टा में पदस्थ है। 29 दिसंबर को 10 बजे करीब प्रतिदिन के अनुसार बेरियल में वाहन चेकिंग कार्य चालू था। तभी एक पिकअप छोटा हाथी एमएच 34 एबी 0610 आई जिसे रोककर पेपर पेपर चेक किया जा रहा था। तभी राहुल गुरुदेव शुभम जुबेर चारों आए और आरक्षक दुरेंद्र कुमार से बोले कि तुमने यह गाड़ी क्यों रोके हो। तब आरक्षक दुरेंद्र कुमार राहंगडाले ने बोला कि इस गाड़ी के पेपर चेक कर रहे हैं। तभी इन चारो लोगों ने आरक्षण दुरेंद्र कुमार को अश्लील गालियां दी। आरक्षक दुरेंद्र कुमार ने गाली देने से मना किया तो गुरुदेव ने सीमेंट का गट्टा उठाकर दुरेंद्र कुमार के सर में मार दिया। उसके बाद जुबेर शुभम और राहुल ने आरक्षक दुरेंद्र कुमार को हाथ बुकके से मारपीट किए बीच-बचाव के बाद चारों ने आरक्षक दुरेंद्र कुमार को धमकाया की हमारा कहना नहीं मानोगे तो तुम्हें जान से खत्म कर देंगे यह धमकाते हुए चारों वहां से फरार हो गए । तिरोड़ी पुलिस ने आरक्षक दुरेंद्र कुमार राहंगडाले द्वारा की गई रिपोर्ट पर राहुल गुरुदेव शुभम और जुबेर के विरुद्ध धारा 294 323 506 186 353 34 भा द वि के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की है घटना के बाद चारों आरोपी फरार बताए गए हैं जिनकी तलाश की जा रही है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here