डबल मनी मामले में शासन प्रशासन द्वारा कड़ा रवैया अपनाते हुए कार्यवाही की जा रही है, इस मामले से जुड़े जो भी आरोपी है उनके खिलाफ मामला दर्ज कर विभिन्न धाराओं के तहत कार्यवाही पिछले काफी समय से जारी है और जो भी इस मामले में नाम सामने आ गए हैं उनके विरुद्ध भी कार्यवाही लगातार प्रारंभ है। वही अब आरोपियों की चल अचल संपत्ति को कुर्क करने की कार्यवाही भी प्रशासन द्वारा की जा रही है। इसी कड़ी में डबल मनी मामले के दो आरोपी अजय तिड़के एवं हेमराज आमाडारे के नाम से जो भी संपत्ति है उसे अस्थाई रूप से कुर्क करने के आदेश किरनापुर तहसीलदार द्वारा जारी कर दिए गए हैं।
यह कार्यवाही न्यायालय संभागीय कमिश्नर एवं सक्षम प्राधिकारी जबलपुर के आदेश अनुसार अनियमित जमा योजना प्रतिबंध अधिनियम 2019 की धाराओं के तहत की जा रही है। पूर्व में ही किरनापुर तहसीलदार को आदेश प्राप्त हुआ था उक्त दोनों आरोपियों की चल अचल संपत्तियों को अस्थाई रूप से कुर्क किया जाए। उस आदेश को राजस्व अभिलेख में अमल कर अस्थाई रूप से कुर्क करने की कार्यवाही की जा रही है। इसके परिपालन में आरोपी अजय तिड़के की ग्राम जामड़ीमेटा एवं छिंदीकुआ में स्थित संपत्ति को कुर्क किया जा रहा है, साथ ही आरोपी हेमराज आमाडारे की किरनापुर में स्थित संपत्ति को कुर्क करने के संबंध में किरनापुर तहसीलदार द्वारा सूचना जारी कर दी गई।
आपको बताये कि जब से डबल मनी मामले में आरोपियों के खिलाफ शासन प्रशासन द्वारा कड़ाई से कार्यवाही शुरू की गई है तबसे इस मामले से जुड़े जो भी एजेंट है वे भारी परेशान होना बताए जा रहे हैं। एक तरफ तो वे पुलिस की पकड़ में आने से बचने की फिराक में है वही लोगों का आक्रोश पैसे की वापसी को लेकर जो सामने आ रहा है इससे भी उनके सामने चिंता खड़ी हो गई है।
डबल मनी मामले में रोज कोई न कोई नया विषय सामने आ रहा है। रविवार को सोशल मीडिया पर इस मामले के मुख्य आरोपी और एजेंट के बीच निवेशको के रुपए वापसी को लेकर होने वाली बातचीत का ऑडियो वायरल हुआ। ऑडियो में यह भी कहा गया है एक एजेंट के पास करीब 1 सैकड़ा निवेशको का ही करीब 5 करोड़ रूपये जमा है और निवेशक पैसा वापसी के लिए तकाज़ा कर रहे हैं, वहीं आरोपी द्वारा कभी दो चार लाख रुपये देकर लोगों को फिलहाल शांत करने की बात कही जा रही है तो कभी मोहलत मांगी जा रही है। हालांकि इस ऑडियो में यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आरोपी और एजेंट के बीच बातचीत का यह ऑडियो हाल ही में की गई बातचीत का है या पहले का पुराना ऑडियो वायरल हो रहा है जो भी हो लेकिन यह ऑडियो काफी चर्चा में रहा।