अपर कलेक्टर फ्रेंक नोबल ए ने 16 मार्च को विभिन्न विभागों के आहरण संवितरण अधिकारियों की बैठक लेकर आगामी तीन माह में सेवानिवृत्त होने वाले शासकीय सेवकों के पेंशन प्रकरण एवं मृत हो चुके कर्मचारियों के परिवार पेंशन प्रकरणों की समीक्षा की
अपर कलेक्टर श्री नोबल ने बैठक में आलेझरी के संकुल प्राचार्य संजय पांडे एवं जानपुर के प्राचार्य सुभाष ठाकरे के उपस्थित नहीं होने पर उनका एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिये है और उन्हें 17 मार्च को शाम तक लंबित पेंशन का निराकरण कराने के लिए उपस्थित होने कहा है। अन्यथा उनके विरूद्ध निलंबन की कार्यवाही करने की चेतावनी दी गई है।