आवारा कुत्तों का बढ़ा आतंक

0

थाना तिरोड़ी के ग्राम मिरगपुर में आवारा कुत्तों का आतंक काफी बढ़ गया है। जो आए दिनों राह चलने वाले राहगीरों पर झपटा मारकर उन्हें काट कर घायल कर रहे हैं। इसी बीच बुधवार की सुबह इन आवारा कुत्तों ने एक राह चल रहे बुजुर्गों को काट कर जख्मी कर दिया। जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बुजुर्ग व्यक्ति का नाम थाना तिरोड़ी ग्राम मिरगपुर निवासी 60 वर्षीय युवराज पिता मूलचंद मेश्राम बताया गया है। जिसका जिला अस्पताल में उपचार जारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मिरगपुर निवासी युवराज मेश्राम के दो पुत्र और एक पुत्री है, सभी की शादी हो चुकी है। बुजुर्ग युवराज बीड़ी बनाने का कार्य करता है जो रोजाना की तरह बुधवार को भी बीड़ी बनाकर बीड़ी के बंडल लेकर गुडरु निवासी ठेकेदार को देने जा रहा था। जिस पर गुडरु के समीप कुछ अवारा कुत्तों ने उस पर झपट्टा मारा जिससे वह सड़क पर गिर गया। जहां किसी आवारा कुत्ते ने उसे काट कर जख्मी कर दिया। जिसकी जानकारी लगते ही उनके परिजनों ने 108 एंबुलेंस की मदद से उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उनका उपचार जारी है।
बताया जा रहा है कि यह पहला मामला नहीं है कि जब आवारा कुत्ते ने राहगीर को काटकर घायल किया हो, बल्कि इसके पूर्व भी वहां 2,3 ऐसे मामले हो चुके हैं। जहां आवारा कुत्तों ने राह चलते वाले राहगीरों को अपना निशाना बनाया है। जिस पर स्थानीय लोगों ने अपना आक्रोश जताते हुए कुत्तों को पकड़ने की प्रशासन से मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here